लखनऊ: SDPI का दफ्तर सील, राज्य सचिव दिलशाद को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
लखनऊ, अमृत विचार। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI पर सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। इसी कड़ी में यूपी कि राजधानी लखनऊ में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया (SDPI) के ऑफिस को सील कर दिया गया है। लखनऊ के कैसरबाग़ इलाके में एक फ्लैट में स्थित दफ्तर को वहां के रहने वालों कि शिकायत …
लखनऊ, अमृत विचार। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI पर सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। इसी कड़ी में यूपी कि राजधानी लखनऊ में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया (SDPI) के ऑफिस को सील कर दिया गया है।
लखनऊ के कैसरबाग़ इलाके में एक फ्लैट में स्थित दफ्तर को वहां के रहने वालों कि शिकायत के आधार पर बंद किया गया। यहाँ के निवासियों ने शिकायत थी कि इस फ्लैट में रहने वालों कि गतिविधियां शक पैदा करने वाली हैं। इसी शिकायत के आधार पर ये कार्रवाई कि गयी है।
बताते चलें लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके से पुलिस ने SDPI के राज्य सचिव दिलशाद को गिरफ्तार किया गया था। खुफिया एजेंसियों को दिलशाद के अकाउंट से फंडिंग के भी सबूत मिले हैं। आरोप है कि दिलशाद इसी फंडिंग से संपर्क में आने वाले लोगों की मदद करता था। पकड़ा गया दिलशाद अब तक 100 से ज्यादा लोगों की PFI में भर्ती कर चुका है। इसके साथ ही यदि SDPI के मेंबर बनाने वाले लोगों की संख्या को जोड़ लिया जाए, तो आंकड़ा ढाई सौ से अधिक पहुंच जाएगा।
ये भी पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़गे और थरूर आमने-सामने, केएन त्रिपाठी का नामांकन रद्द
