बाजपुर: पानी की भरी बाल्टी में गिरने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाजपुर, अमृत विचार। महेशपुरा में पानी से भरी बाल्टी में डूबकर डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। गांव महेशपुरा में यह घटना शुक्रवार देर शाम हुई थी। रूपबसंत सैनी की पत्नी रानी अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी मानवी को चारपाई पर बैठा कर गोबर के …

बाजपुर, अमृत विचार। महेशपुरा में पानी से भरी बाल्टी में डूबकर डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। गांव महेशपुरा में यह घटना शुक्रवार देर शाम हुई थी।

रूपबसंत सैनी की पत्नी रानी अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी मानवी को चारपाई पर बैठा कर गोबर के उपले पाथने गई थी। इसी दौरान बच्ची अचानक पास में रखी पानी से भरी प्लास्टिक की बाल्टी में गिर कर डूब गई।

इससे घबराए परिजन अचेत अवस्था में मासूम बच्ची को लेकर गांव के ही एक अस्पताल में पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना का पता चलते ही अस्पताल और घर में आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। पूर्व प्रधान राकेश गुप्ता ने बताया कि रूपबसंत सैनी गांव में ही सब्जी बेचते हैं। उनके चार बच्चों में मानवी सबसे छोटी बेटी थी।

मृतका के पिता रूपबसंत ने बताया कि उनकी मासूम बच्ची खेलते-खेलते बाल्टी में उल्टी गिर गई। बच्ची की आवाज भी नहीं निकल पाई। घर में सो रहा उनका बड़ा बेटा जब उठा तो उसने अपनी मां को बताया। बच्ची को बाल्टी में डूबा देखा तो घर में कोहराम मच गया।

 

संबंधित समाचार