फर्रुखाबाद: राइस मिल कर्मी के घर चोरों ने हाथ किया साफ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ के गांव बिजाधरपुर में राइस मिल कर्मी के घर से चोर जेवर व नगदी चोरी कर ले गए। पीड़ित की शि‌कायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल की। बिजाधरपुर गांव के मजरा नगला पाल के सामने सतीश पाल ने मकान बनवाया है। वह गोरखपुर की राइस मिल में काम करते हैं। मूलरूप …

अमृत विचार, फर्रुखाबाद फतेहगढ़ के गांव बिजाधरपुर में राइस मिल कर्मी के घर से चोर जेवर व नगदी चोरी कर ले गए। पीड़ित की शि‌कायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल की। बिजाधरपुर गांव के मजरा नगला पाल के सामने सतीश पाल ने मकान बनवाया है। वह गोरखपुर की राइस मिल में काम करते हैं। मूलरूप से कमालगंज के गांव धीरपुर के निवासी हैं। शुक्रवार रात सतीश पाल की पत्नी शारदा देवी पाल, पुत्र विकास व हर्षिक घर की बैठक में सो रहे थे।

मकान के पीछे से चोर छत पर चढ़ आए। जीने की कुंडी हाथ डालकर खोलकर नीचे उतर आए। कमरे में रखी अलमारी से जेवर, नगदी व अन्य सामान चोरी कर एक झोला में भर कर मुख्य गेट से निकल गए। खटपट की आवाज सुनकर शारदा देवी की आंख ‌खुली, चोरों को जाता देखा तो पुत्र विकास को जगा दिया।

विकास ने यूपी 112 पर रात में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। सेंट्रल जेल चौकी प्रभारी सुहेल खान ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। शारदा देवी ने बताया कि चोर एक मोबाइल, 15 हजार रुपये और जेवर चोरी कर ले गए हैं। चोर एक सरिया कमरे में छोड़ गए हैं।

यह भी पढ़ें… लखनऊ : गर्भवती की मौत पर ससुराल पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

संबंधित समाचार