बरेली: रॉड और लाठी से पीट-पीटकर युवक की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। सीबीगंज क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसियों ने मामूली विवाद की वजह से युवक को राड, लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। बचाने आए भतीजे और बेटों को भी पीट दिया, जिसमें भतीजे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव …

बरेली,अमृत विचार। सीबीगंज क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसियों ने मामूली विवाद की वजह से युवक को राड, लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। बचाने आए भतीजे और बेटों को भी पीट दिया, जिसमें भतीजे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव नदोसी निवासी 45 वर्षीय रामबाबू के बेटे नीरज और धीरज ने दो दिन पहले पड़ोस में टायर जला दिये थे। इस बात को लेकर रामबाबू का विवाद पड़ोस के ही ओमकार से हो गया था। दोनों में तनातनी होने के बाद बात काफी बिगड़ने लगी तो मौके पर मौजूद लोगों को मामले को शांत करा दिया था, लेकिन ओमकार रामबाबू को सबक सिखाने की तैयारी में था।

मंगलवार शाम करीब सात बजे रामबाबू ड्यूटी करने के लिए जा रहे थे, तभी मौका पाकर ओमकार और उसके पांच साथियों ने रामबाबू को घेरकर राड, लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। पिता को पिटता देखकर रामबाबू के बेटे धीरज, नीरज के साथ ही भतीजा अनुज बचाने के लिए आया तो आरोपियों ने उन्हें भी पीट दिया। इससे वे घायल हो गए। रामबाबू को मरणासन्न हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस रामबाबू को जिला अस्पताल में लेकर आई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इनमें अनुज की हालत गंभीर बताई जा रही है, उसे बरेली के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

“मामले की जानकारी मिली है। एक व्यक्ति की मौत हो गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट की जाएगी।” -बच्चू सिंह, थाना प्रभारी, सीबीगंज

संबंधित समाचार