बाबर आजम ने इन तीन खिलाड़ियों का तोड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली के इस कीर्तिमान की बराबरी की

बाबर आजम ने इन तीन खिलाड़ियों का तोड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली के इस कीर्तिमान की बराबरी की

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक बार इतिहास रचते हुए एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अब बाबर आजम पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के क्लब में शामिल हो गए हैं। बाबर ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में तीन हजार रन पूरे कर …

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक बार इतिहास रचते हुए एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अब बाबर आजम पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के क्लब में शामिल हो गए हैं। बाबर ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में तीन हजार रन पूरे कर लिए हैं। इस तरह बाबर टी20 इंटरनेशनल में तीन हजार रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर भी बन गए हैं।

बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी 81वीं पारी में यह तीन हजार रन बनाए हैं। बाबर ने इस फॉर्मेट में सबसे तेज तीन हजार रन बनाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली है। कोहली ने भी 81 पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी और वह टॉप पर काबिज थे। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं, जिन्होंने 101 पारियों में यह कीर्तिमान हासिल किया था।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज तीन हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • विराट कोहली – 81 पारी
  • बाबर आजम – 81 पारी
  • मार्टिन गुप्टिल – 101 पारी
  • रोहित शर्मा – 108 पारी
  • पॉल स्टर्लिंग – 113 पारी

बाबर तीन हजार रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने

बाबर आजम ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल में तीन हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले पांचवें बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले कोहली और रोहित के अलावा न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। फिलहाल, रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 3694 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • रोहित शर्मा – 140 मैच – 3694 रन
  • विराट कोहली – 108 मैच – 3663 रन
  • मार्टिन गुप्टिल – 121 मैच – 3497 रन
  • बाबर आजम – 86 मैच – 3035 रन
  • पॉल स्टर्लिंग – 114 मैच – 3011 रन

ये भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम की बढ़ी मुश्किलें, बल्लेबाज हैदर अली अस्पताल में भर्ती