बरेली: शब-ए-बारात पर आतिशबाजी खत्म की अब डीजे करें बंद- मौलाना तौकीर रजा

बरेली, अमृत विचार। सरकार की तरफ से डीजे पर भले ही कोई पाबंदी न हो, लेकिन ध्वनि प्रदूषण और फिजूल खर्ची रोकने को लेकर जुलूस ए मुहम्मदी में डीजे पर पाबंदी लगाए जाने को लेकर बरेली मरकज से लगातार कोशिशें जारी हैं। इसी कड़ी में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने भी बड़ा कदम …

बरेली, अमृत विचार। सरकार की तरफ से डीजे पर भले ही कोई पाबंदी न हो, लेकिन ध्वनि प्रदूषण और फिजूल खर्ची रोकने को लेकर जुलूस ए मुहम्मदी में डीजे पर पाबंदी लगाए जाने को लेकर बरेली मरकज से लगातार कोशिशें जारी हैं। इसी कड़ी में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने भी बड़ा कदम उठाया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पहली पत्नी को घर से निकालकर किया दूसरा निकाह, रिपोर्ट दर्ज

पुराना शहर में उठने वाले जुलूस-ए-मुहम्मदी की मीटिंग में अपनी बात रखने के बाद शुक्रवार को आईएमसी प्रमुख ने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि मोहल्लों में जाकर लोगों को डीजे के खिलाफ उनका पैगाम सुनाएं और जागरूक करें। आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि मौलाना ने जुलूस में शामिल होने वाली सभी अंजुमनों से गुजारिश की है कि जश्ने ईद मिलादुन नबी से पहले सभी मिल कर शपथ लें कि हमें डीजे पर रोक लगानी है।

मौलाना ने कहा के याद होगा कि पहले शब-ए-बारात पर आतिशबाजी होती थी। लाखों रुपये बर्बाद कर दिए जाते थे, मगर आज इस बुराई से महफूज हैं। बिल्कुल उसी तरह डीजे पर भी पाबंदी लगानी चाहिए। इस मौके पर डा. नफीस खान, नदीम खान, मुनीर इदरीसी, अफजाल बेग, फरहत खान, साजिद सकलैनी, मकदूम बेग, सूफी अबरार खान, जावेद खान, सलीम खान, गोलू मिर्जा, रईस रजा, शमशाद बाबू आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: PFI द्वारा धमकी दिए जाने पर मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने की सुरक्षा की मांग, SSP से मिले