सीतापुर: दबंगों ने ट्रेनी डीएसपी को बुरी तरह पीटा, आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर, अमृत विचार। पुलिस के इकबाल को जिले में बड़ी चुनौती मिली है। यहां पुलिस लाइन के बाहर दबंगों ने एक डीएसपी को बुरी तरह से पीटा है। इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो दबंगों ने उनके कपड़े फाड़ने का भी प्रयास किया। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों …

सीतापुर, अमृत विचार। पुलिस के इकबाल को जिले में बड़ी चुनौती मिली है। यहां पुलिस लाइन के बाहर दबंगों ने एक डीएसपी को बुरी तरह से पीटा है। इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो दबंगों ने उनके कपड़े फाड़ने का भी प्रयास किया। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा है और बाकियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनी डीएसपी शोभित कुमार पुलिस लाइन से संबंद्ध हैं। गुरुवार रात वे खाना खाने के बाद सिविल ड्रेस में टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान पुलिस लाइन गेट के करीब पान की दुकान के पास कुछ नौजवान आने जाने वालों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। इस पर ट्रेनी डीएसपी ने दबंगों को टोक दिया। बस इतनी सी बात पर दबंग पुलिस अधिकारी से उलझ गए। गाली गलौज करने लगे।

जब तक डीएसपी अपनी पहचान बताते तब तक दबंगों ने ट्रेनी डीएसपी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह डीएसपी ने भागकर अपनी जान बचाई और कोतवाली को खबर की। सूचना मिलते ही डायल 100, सिटी कंट्रोल रूम और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी भाग चुके थे।

मामले में पुलिस ने आधी रात के करीब कोतवाली नगर क्षेत्र के सुक्खूमल मार्ग स्थित खल्लर निवासी भरत कश्यप, राधेश्याम और कृष्णनन को गिरफ्तार किया। वहीं ट्रेनी डीएसपी के साथ हाथापाई करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वाले आरोपियों के विरुद्ध कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें-हल्द्वानी: पिता को खाना खिलाकर बेटी ने गटक लिया जहर

संबंधित समाचार