हल्द्वानी: मुख्य शिक्षा अधिकारी बोले 15 दिन में निपटाएं पेंशनधारियों के लंबित मामले

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके कार्मिकों/शिक्षकों के पेंशन और अन्य सेवानिवृत्ति देयकों के भुगतान को लेकर विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी कार्मिक/शिक्षकों के पेंशन व अन्य संबंधी कार्यों को एक माह के भीतर निपटा लें। यदि यह …

हल्द्वानी, अमृत विचार। शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके कार्मिकों/शिक्षकों के पेंशन और अन्य सेवानिवृत्ति देयकों के भुगतान को लेकर विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी कार्मिक/शिक्षकों के पेंशन व अन्य संबंधी कार्यों को एक माह के भीतर निपटा लें। यदि यह कार्य एक माह में पूरा नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसी के तहत मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल ने भी संज्ञान लेते हुए सभी जिम्मेदार अधिकारियों से लंबित पड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही है। कहा कि इस मामले में जल्द ही जिले के सभी पेंशनधारियों की समस्याओं को हर स्तर से पूरा करवाया जाएगा। किसी भी सेवानिवृत्त कार्मिक/शिक्षक को दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। सीईओ ने संबंधित अधिकारियों से 15 दिन के अंदर लंबित पड़े कार्यों को निपटा कर रिपोर्ट देने को कहा है।

एक माह में उच्च अधिकारियों को देनी होगी रिपोर्ट
विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा है कि प्रदेश में कई ऐसे प्रकरण सामने आ रहे हैं जिनमें सेवानिवृत्तों के लाभ संबंधी मामले निस्तारित नहीं किए जा रहे हैं। यह बहुत ही खेद का विषय है। कहा है कि विभाग की सेवा पूरी करने के बाद देयकों का लंबित रहना तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी का बार-बार इस उद्देश्य से कार्यालय को अनुरोध करना उचित नहीं है। उन्होंने एक माह के भीतर इस मामले में हुई प्रगति की रिपोर्ट मांगी है।

यह सभी काम डीडीओ स्तर से होते हैं। मैने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित कार्यों की रिपोर्ट तैयार कर लें और 15 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंप दें। किसी को भी दिक्कत आती है तो उसके लिए सूचित करें। सेवानिवृत्त कार्मिक/शिक्षकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए पूरी तरह से कार्य किया जा रहा है। -केएस रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी, नैनीताल

संबंधित समाचार