प्रबुद्ध सम्मेलन में बोले भूपेंद्र चौधरी, कहा-बीजेपी को बड़ा दल बनाने में लखनऊ का अहम योगदान

लखनऊ, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी को चुनाव की मशीन के रूप में न देखा जाये,इसके लिए जब भी हमारी जरूरत पड़ी सेवा कार्यों के माध्यम से हमने अपनी पहचान बनाई,इसके अलावा कई रचनात्मक कार्य किये। जिससे पार्टी की पहचान देश में बन सके। आज भारतीय जनाता पार्टी सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में …

लखनऊ, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी को चुनाव की मशीन के रूप में न देखा जाये,इसके लिए जब भी हमारी जरूरत पड़ी सेवा कार्यों के माध्यम से हमने अपनी पहचान बनाई,इसके अलावा कई रचनात्मक कार्य किये। जिससे पार्टी की पहचान देश में बन सके। आज भारतीय जनाता पार्टी सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में स्थापित है। इसमें लखनऊ की अहम भूमिका है।

राजनीतिक दृष्टि से लखनऊ ने जो सम्मान बीजेपी को दिया है,उसका परिणाम राजनीतिक तौर पर हमको मिला है। बीजेपी की ताकत में लखनऊ का बहुत बड़ा योगदान है। इसलिए मैं सभी बुद्धजीवी वर्ग का अभिनन्द करता हूं। यह बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कही । वह मोदी @ 20 सपने हुये साकार प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने मोदी @ 20 सपने हुये साकार पुस्तक में लेखकों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर लिखी गयी बातों का वर्णन भी मंच से किया।

उन्होंने पुस्तक के 9वें अध्याय में लिखी लाइनों की बात करते हुये कहा कि देश के जनमानस के जीवन में हुआ परिवर्तन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रशासन को दिखाता है। इस दौरान पुस्तक में लिखी एक बात का विशेषतौर पर वर्णन करते हुये उन्होंने कहा कि पोलियो बीमारी का टीका तब आया जब बीमारी पर नियंत्रण पाया जा चुका था,लेकिन कोरोना काल में हमारे बैज्ञानिकों ने समय रहते,जिस तरह से कोरोना रोधी टीके का निर्माण किया ,जिससे विदेशी टीके की निर्भरता कम हुई और स्वदेशी टीके से बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया। उसने प्रधानमंत्री का कथन जान है तो जहान है को पूरा करने का काम किया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने आज विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ऐतिहासिक परिवर्तन की ओर बढ़ रहा है। अपनी कार्यशैली से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनायी है। आज मोदी को वैश्विक नेता की पहचान मिली है।

भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अन्त्योदय को साकार करने का काम नरेन्द्र मोदी ने किया। उनकी कथनी करनी में कोई फर्क नहीं हैं। वह समय-समय पर भारत की संस्कृति से विश्व को परिचित कराते रहते हैं।

ये भी पढ़ें-बरेली: मोहल्ला भूड़ में मनाया गया जश्न-ए-शाह शराफत मियां