उप्र: हाई लॉस फीडर्स की होगी नियमित निगरानी, जवाबदेही विजिलेंस थानों की

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। ऊर्जामंत्री श्रीकान्त शर्मा ने मंगलवार को यूपीपीसीएल की विजिलेंस विंग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले के हाई लॉस फीडर्स की सतत निगरानी की जाएगी। इसका पूरा जिम्मा विजिलेंस थानों के पास होगा। बिजली चोरी पर पूर्ण अंकुश लगाकर उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली की सुलभता ही हमारा लक्ष्य है। इसमें …

लखनऊ, अमृत विचार। ऊर्जामंत्री श्रीकान्त शर्मा ने मंगलवार को यूपीपीसीएल की विजिलेंस विंग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले के हाई लॉस फीडर्स की सतत निगरानी की जाएगी। इसका पूरा जिम्मा विजिलेंस थानों के पास होगा। बिजली चोरी पर पूर्ण अंकुश लगाकर उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली की सुलभता ही हमारा लक्ष्य है। इसमें पूरी तरह से जीरो टॉलरेंस पर सरकार काम कर रही है। लापरवाही पर सबकी जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।

ऊर्जा मंत्री ने शक्ति भवन से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जनपदों के बिजली थानों के थानाध्यक्ष व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने चैयरमैन यूपीपीसीएल व डीजी विजिलेंस को हाई लॉस फीडर्स के हिसाब से थानों को लक्ष्य दिए जाने के निर्देश दिए। कहा कि हर महीने अधिकारी इसकी रिपोर्ट दें।

उन्होंने कहा कि नियमित बिल चुकाने वाले उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली का लक्ष्य तभी पूरा हो सकता है जब बिजली चोरी पर पूर्ण अंकुश लगे। आम उपभोक्ता भी यही चाहते हैं, कि उन्हें सस्ती बिजली सुलभ तरीके से मिले।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विजिलेंस विंग और थानों को लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करना होगा कि बिजली चोरी रुकेगी तो आम लोगों का ही लाभ होगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपने आचरण व व्यवहार में भी बड़े बदलाव करने होंगे। किसी भी ईमानदार उपभोक्ता का उत्पीड़न न हो अधिकारी यह सुनिश्चित करें। कहीं भी ऐसी शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी होगी।

बिजली थानों का काम ईमानदार उपभोक्ताओं के हितों का संरक्षण करना है उन्हें अपनी जिम्मेदारी जवाबदेहीपूर्वक निभानी होगी। बिजली थानों की भूमिका सहूलियत देने के लिए है उत्पीड़न करने के लिए नहीं। चोरी के मामले में पूर्व में की गई कार्रवाइयों के निस्तारण की धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की। कहा कि समय से निस्तारण प्राथमिकता में हो, वह हर महीने इसकी समीक्षा भी करेंगे।

संबंधित समाचार