बांदा: धर्मगुरुओं ने केक काटकर मनाया 8 नवजात बच्चियों का जन्मोत्सव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बांदा, अमृत विचार। मिशन शक्ति अभियान-3 अन्तर्गत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत नवेली-बुन्देली कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन आज जिलाधिकारी अुनराग पटेल की अध्यक्षता में विभिन्न धर्मगुरुओं व गणमान्य लोंगो की उपस्थिति में 300 शैय्यायुक्त महिला जिला अस्पताल के प्रेक्षागृह में हुआ। कार्यक्रम में शारदीय नवरात्र के चतुर्थ दिन 8 नवजात बच्चियों का जन्मोत्सव …

बांदा, अमृत विचार। मिशन शक्ति अभियान-3 अन्तर्गत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत नवेली-बुन्देली कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन आज जिलाधिकारी अुनराग पटेल की अध्यक्षता में विभिन्न धर्मगुरुओं व गणमान्य लोंगो की उपस्थिति में 300 शैय्यायुक्त महिला जिला अस्पताल के प्रेक्षागृह में हुआ। कार्यक्रम में शारदीय नवरात्र के चतुर्थ दिन 8 नवजात बच्चियों का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया। सोहर गीत गाये गए।

जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालक-बालिकाओं के बीच बढ़ रहे भेदभाव को कम करना और बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं से लाभान्वित कराना है।कन्या भ्रूण हत्या पर नियंत्रण करने व दहेज जैसी कुरीति को खत्म करने के लिए आम-जनमानस में जागरूकता फैलाना आवश्यक है। शहर काजी अकील मियां ने कहा कि नवेली-बुन्देली कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम सराहनीय कदम है। काली मंदिर के पुजारी मुन्नालाल सरस्वती जिलाधिकारी की इस अनूठी पहल की मुक्त कण्ठ से सराहना की। मिशनरी के अल्फ्रेड रस्किन ने कहा कि जिस घर में नारी, बहन, बेटियों का सम्मान होता है, उस घर में सुख-सम्पदा व लक्ष्मी निवास करती हैं। इस अवसर पर बच्चियों की माता कमला, सुशीला देवी, मधू, पूजा, बीना, नन्दनी, रमा व मनीता भी उपस्थित रहीं। उन्हें उपहार, नवजात बच्चियों के वस्त्र तथा जन्म प्रमाण देते हुए माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राज कुमार राज, मनोज जैन, अमित सेठ ने भी नवेली-बुन्देली कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में डॉ. सादिक जमां, डॉ. अर्चना भारती, नगर मजिस्ट्रेट राजेश वर्मा, तहसीलदार सदर पुष्पक, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीनू सिंह, सीएमएस डॉ. एसएनमिश्रा, जिला सूचना अधिकारी रामजी दुबे, सीएमएस महिला डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. प्रमोद, डॉ. चारु गौतम आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें-PM मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का किया उद्घाटन, कहा- हमारे लिए सत्ता का मतलब सिर्फ सेवा

संबंधित समाचार