पीलीभीत: पति मेला दिखाने नहीं ले गया तो पत्नी ने दे दी जान, परिवार में मचा कोहराम
पीलीभीत, अमृत विचार। महज मेला दिखाने के लिए न ले जाने पर एक विवाहिता इतना आहत हो गई कि खुद की जान दे डाली। उसने फंदा लगाकर ससुराल में ही अपने कमरे में खुदकुशी कर ली। इसकी सूचना मिलने पर मायके वाले पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। शव को कब्जे में लेकर …
पीलीभीत, अमृत विचार। महज मेला दिखाने के लिए न ले जाने पर एक विवाहिता इतना आहत हो गई कि खुद की जान दे डाली। उसने फंदा लगाकर ससुराल में ही अपने कमरे में खुदकुशी कर ली। इसकी सूचना मिलने पर मायके वाले पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मूल रूप से बरेली जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम खंजनपुर खंजनिया की रहने वाली 23 वर्षीय मीरा देवी की शादी करीब दो साल पहले जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम अजीतडांडी निवासी सुरेश कुमार से हुई थी। इन दिनों नवाबगंज में रामलीला मेला लगा हुआ है। कई दिन से पत्नी मेला देखने के लिए जाने की जिद कर रही थी। किन्हीं निजी कारणों की वजह से पति ने इनकार कर दिया। इस बात से विवाहिता आहत हो गई। बुधवार रात को खाना खाकर परिवार वाले सोने चले गए। इस दौरान किसी समय विवाहिता मीरा देवी ने खुद की जान देने की ठान ली। उसने फंदा बनाया और लटककर जान दे दी।
गुरुवार सुबह परिवार वाले जागे और विवाहिता के कमरे में पहुंच गए। यहां विवाहिता का शव फंदे पर लटका देख सभी के होश उड़ गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के तमाम ग्रामीण जमा हो गए। सूचना मिलने पर मायके वाले भी पहुंच गए। दोनों के बीच बातचीत चल रही थी कि किसी ने सूचना पुलिस को दे दी। जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। इसके बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ससुराल के कुछ सदस्यों को भी पुलिस हिरासत में लेकर थाने आ गई। घटना के चलते गांव में हड़कंप मचा रहा।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पुलिसकर्मी बनकर बदमाशों ने की लूट, दिनदहाड़े वृद्धा के जेवर उड़ाए