हल्द्वानी: मांगलिक कार्यों में नहीं रहेगी फूलों की कमी, ‘पुष्पम समर्पयामि’ मुहिम की सफलता को जुटे डॉ. संतोष मिश्र

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। देहदान, नेत्रदान, वस्त्रदान जैसे सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर योगदान देने वाले डॉ. संतोष मिश्र ने पुष्पम समर्पयामि मुहिम की शुरुआत की है। पुष्पम समर्पयामि पहल के अन्तर्गत नवरात्रि के पावन मौके पर गुड़हल, कनेर, चांदनी आदि फूलों के पौधे सार्वजनिक स्थानों पर रोपे गए। शहर में मांगलिक कार्यों हेतु सार्वजनिक स्थलों पर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। देहदान, नेत्रदान, वस्त्रदान जैसे सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर योगदान देने वाले डॉ. संतोष मिश्र ने पुष्पम समर्पयामि मुहिम की शुरुआत की है। पुष्पम समर्पयामि पहल के अन्तर्गत नवरात्रि के पावन मौके पर गुड़हल, कनेर, चांदनी आदि फूलों के पौधे सार्वजनिक स्थानों पर रोपे गए। शहर में मांगलिक कार्यों हेतु सार्वजनिक स्थलों पर फूलों की सहज उपलब्धता के अभाव को देखते हुए शारदीय नवरात्र की पूर्व संध्या पर पुष्पम समर्पयामि मुहिम का शुभारंभ तीन मूर्ति स्थित देवी मंदिर और हरिपुरनायक के शिव मंदिर से किया गया था।

यह भी पढ़ें: सार्वजनिक स्थानों पर आएगी फूलों की बहार, हल्द्वानी में शुरू हुई ‘पुष्पम समर्पयामि मुहिम’

एमबीपीजी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुके प्राध्यापक डॉ. सन्तोष मिश्र ने पुष्पम समर्पयामि पहल के बारे में बताया कि गांवों में सार्वजनिक स्थानों पर फूलों के पेड़-पौधे स्वाभाविक रूप से मिल जाते हैं जिससे मांगलिक कार्यों, संस्कारों, पूजा, अनुष्ठान आदि के लिए पुष्प प्रचुर मात्रा में प्राप्त हो जाते हैं। शहरीकरण के कारण घरों में व्यक्तिगत वाटिका, फुलवारी, गार्डन तो हैं परंतु सार्वजनिक स्थलों जैसे मंदिर, पार्क, जनमिलन केंद्र आदि में फूलों के पौधे न के बराबर हैं।

डॉ. मिश्र ने पहल की शुरुआत करते हुए प्रकृति प्रेमी लोगों से आग्रह किया कि सार्वजनिक स्थानों पर फूलों के पौधे अवश्य लगाएं ताकि आम जनमानस मांगलिक कार्यों हेतु बेरोकटोक फूल चुन सकें। इस मौके पर गीता मिश्र, डालचंद माली, राजकुमार, योगेश आदि ने पौधरोपण में सहयोग दिया।

संबंधित समाचार