गरमपानी: हल्द्वानी से अल्मोड़ा आ रही विकअप पहाड़ से टकाराई, चालक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गरमपानी, अमृत विचार। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के रामगड़ के पास दोपाखी में हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर आ रहे एक पिकअप के अचानक ब्रेक फेल हो गए। ऐसे में वाहन पहाड़ी से जा टकराया। वाहन टकराने के बाद वाहन चालक संजीव (39) निवासी हल्द्वानी अंदर ही फस गया। जैसे ही वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो अन्य …

गरमपानी, अमृत विचार। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के रामगड़ के पास दोपाखी में हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर आ रहे एक पिकअप के अचानक ब्रेक फेल हो गए। ऐसे में वाहन पहाड़ी से जा टकराया। वाहन टकराने के बाद वाहन चालक संजीव (39) निवासी हल्द्वानी अंदर ही फस गया।

जैसे ही वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो अन्य वाहन चालकों ने इसकी सूचना खैरना चौकी में दी। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ को भी घटना की सूचना दी। दोनों ने संयुक्त रूप से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वाहन के आगे के हिस्से को काट कर वाहन चालक को बाहर निकाला।

हादसे में चालक घायल हो गया है और उसे 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना ले जाया गया। जहां घायल चालक का उपचार किया जा रहा है। वहीं घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। जिसमें रेस्क्यू करने के बाद दोनों तरफ के वाहनों को बारी-बारी छोड़कर जाम को हटाया गया।

संबंधित समाचार