लखनऊ: सीएम योगी ने मंत्रियों संग की मीटिंग, दिए ये जरूरी निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। सीएम योगी ने बुधवार को राज्य मंत्री और स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों के साथ अलग-अगल बैठक की। बैठक में सीएम ने मंत्रियों को सरकार के 6 महीने की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि वह अपने क्षेत्र में जाएं, समाज के बीच ज्यादा …

लखनऊ, अमृत विचार। सीएम योगी ने बुधवार को राज्य मंत्री और स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों के साथ अलग-अगल बैठक की। बैठक में सीएम ने मंत्रियों को सरकार के 6 महीने की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि वह अपने क्षेत्र में जाएं, समाज के बीच ज्यादा समय बिताएं, योजनाओं का प्रचार प्रसार होना ज़रुरी है। दूसरी राज्य सरकारों और केन्द्र की सरकार के साथ तालमेल बैठाकर प्रदेश का और कैसे विकास हो, इस पर काम करें।

बुधवार को अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर राज्य मंत्रियों के साथ बैठक कर भविष्य की रूपरेखा पर मंथन किया। इस दौरान उन्होंने मंत्रियों से अपेक्षा की कि वे अपने विभाग पर फोकस करें। विभाग की योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने के लिए काम करें। उन योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन योजना का लाभ दिलाया जा सके।

सीएम ने मंत्रियों से कहा कि अपने मंडलों का दौरा कर वहां चल रहें विकास कार्यो की समीक्षा करें। आम जनता से मिलकर उसकी समस्याओं का समाधान करें। सीएम एम ने कहा कि सब को मिल कर उत्तर-प्रदेश की आम जनता के लिए चल रही योजनाओं को जमीन पर उतारना है।मुख्यमंत्री योगी खुद जिस प्रकार प्रदेश के विकास को लेकर मेहनत कर रहे हैं, उसी प्रकार अपने मंत्रियों से भी अपेक्षा की है।

ये भी पढ़ें-बरेली: उर्स-ए-शराफती का परचम कुशाई से आगाज, बड़ी संख्या में उमड़ा ज़ायरीन का सैलाब

संबंधित समाचार