कन्नौज: अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कन्नौज, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में संचालित अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चार देसी तमंचे 315 बोर, दो राइफल, पांच खोखा कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। आरोपी पर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। घटना का …

कन्नौज, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में संचालित अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चार देसी तमंचे 315 बोर, दो राइफल, पांच खोखा कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। आरोपी पर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

घटना का खुलासा करते हुए सदर सीओ प्रियंका बाजपेई ने बताया कि विगत कई महीनों से कटरी क्षेत्र में असलहा फैक्टरी संचालित होने की सूचना मिल रही थी । इसके चलते पुलिस ने सुरागरशी तेज कर दी और बुधवार की सुबह शहर कोतवाल ने भारी पुलिस बल के साथ कटरी क्षेत्र के गांव रामस्वरूप पुरवा में छापामारी करते हुए गांव चिंतामणि निवासी पराग पुत्र मिश्रीलाल को रंगे हाथों दबोच लिया।

एक आरोपी मौके से फरार हो गया। छापामारी में पुलिस ने चार तमंचा एवं दो राइफल सहित पांच कारतूस भी बरामद किए हैं। इसके अलावा भारी मात्रा में असलाह बनाने के उपकरण भी जब्त कर लिए। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें… अयोध्या: मानक अनुसार मध्यान्ह भोजन न दिये जाने पर प्रधानाध्यापिका निलम्बित

संबंधित समाचार