किच्छा: नकाबपोश बदमाशों ने पूर्व फौजी के घर पर की फारिंग
किच्छा, अमृत विचार। नगर के वार्ड 11 में पूर्व फौजी के घर पर बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग किए जाने की घटना के बाद पूर्व फौजी के घर में हड़कंप मच गया है। बुधवार की सुबह सूचना के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने मुआयना कर मौके से कारतूस के दो …
किच्छा, अमृत विचार। नगर के वार्ड 11 में पूर्व फौजी के घर पर बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग किए जाने की घटना के बाद पूर्व फौजी के घर में हड़कंप मच गया है।
बुधवार की सुबह सूचना के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने मुआयना कर मौके से कारतूस के दो खोखे बरामद कर घटना की जांच शुरू कर दी है। पूर्व फौजी ने कोतवाली पुलिस को दो अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत कर जांचकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड 11 कृपाल आश्रम कॉलोनी निवासी पूर्व फौजी हरजीत सिंह पुत्र सरदार रवेल सिंह के अनुसार रात करीब 11:30 बजे घर के गेट पर फायरिंग की तेज आवाज आई जब उन्होंने बाहर देखा तो कोई नहीं दिखाई दिया। फिर एक और फायर की आवाज आई।
उन्होंने पटाखे की आतिशबाजी समझकर कर अंदर चले गए। सुबह उठे तो मुख्य गेट के सामने स्थित कमरे के दरवाजे में गोली का छेद देखा और बंदूक की गोली नीचे गिर हुई थी। जब बाहर देखा तो उनकी कार की डिग्गी के दरवाजे में गोली लगने के बाद बड़ा छेद हो गया था। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में बताया चला कि बाइक सवार दो नकाबपोश संदिग्ध युवक मौके पर पहुंचे थे और फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए।
कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मौका मुआयना करने के साथ ही तहरीर के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी गई है और बाइक सवार दोनों संदिग्धों की पहचान के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। कोतवाली पहुंचे पूर्व ब्लाक प्रमुख मेजर सिंह, वार्ड सभासद फिरासत खान, साहब सिंह आदि ने भी कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार से मुलाकात कर जल्द कार्रवाई की मांग की।
