मथुरा: बार एसोसिएशन के छह पदों के लिए मैदान में 23 प्रत्याशी, अक्टूबर में होगा मतदान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मथुरा, अमृत विचार। मथुरा बार एसोसिएशन के चुनाव का बुधवार को अंतिम दिन था। नामांकन के अंतिम दिन कुल छह पदों के लिए 23 प्रत्याशियों ने चुनावी अखाड़े में ताल ठोंकी है। नामांकन के दौरान प्रत्याशियों ने अपने अपने विरोधियों को ताकत का एहसास भी कराया। हालांकि असली ताकत का एहसास प्रत्याशी रैली निकालकर करेंगे। …

मथुरा, अमृत विचार। मथुरा बार एसोसिएशन के चुनाव का बुधवार को अंतिम दिन था। नामांकन के अंतिम दिन कुल छह पदों के लिए 23 प्रत्याशियों ने चुनावी अखाड़े में ताल ठोंकी है। नामांकन के दौरान प्रत्याशियों ने अपने अपने विरोधियों को ताकत का एहसास भी कराया। हालांकि असली ताकत का एहसास प्रत्याशी रैली निकालकर करेंगे।

यह भी पढ़ें- मथुरा: अग्रवाल सभा ने आयोजित किए विभिन्न कार्यक्रम, वृद्धों का सम्मान कर लिया आशीर्वाद

बुधवार को बार एसोसिएशन के नामांकन का अंतिम दिन रहा। अंतिम दिन कुल छह पदों के लिए 23 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा एल्डर्स कमेटी को दिया। कमेटी के सदस्यों ने सभी प्रत्याशियों के पर्चे अपने पास ले लिए हैं। बार सचिव सत्येंद्र परिहार ने बताया कि गुरुवार को सभी नामांकन की जांच होगी।

इसके बाद ही नाम वापसी का समय दिया गया है। यदि गुरुवार को तय समय तक नाम वापसी नहीं हुई तो सभी प्रत्याशी मैदान में होंगे। उन्होंने बताया कि कुल छह पदों के लिए 23 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें अध्यक्ष पद के लिए पांच, सचिव पद के लिए चार, उपाध्यक्ष पद के लिए सात, कोषाध्यक्ष के लिए तीन एवं ऑडीटर पद के लिए चार प्रत्याशियों ने आवेदन किया है।

उन्होंने बताया कि छह अक्टूबर को जनरल हाउस की मीटिंग होंगी। इसमें प्रत्याशी अपने अपने चुनावी मुद्दों से साथियों को अवगत कराएंगे। इसके बाद सात अक्टूबर को मतदान, मतगणना एवं देर शाम को परिणाम आ जाएगा।

एल्डर्स कमेटी के सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष इंद्र कुमार वशिष्ठ ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण हो इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई है। चुनाव पूर्व की भांति बैलेट पेपर से ही होगा। चुनाव में मतदान कराने वाले सभी मतदाता अधिवक्ताओं की सूची भी जारी कर दी गई है। कुल 2535 मतदाता इस बार चुनाव में अपने मतों का प्रयोग करेंगे।

यह भी पढ़े- मथुरा: धूमधाम से निकाली मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात

संबंधित समाचार