रुद्रपुर: सहकारी समितियां कर्मचारी यूनियन ने जिला सहायक निबंधक का घेराव किया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। संगठनों के पत्रों को अहमियत नहीं देने और जिले की समितियों की परेशानियों की अनदेखी करने सहित कई मांगों को लेकर सहकारी समितियां कर्मचारी यूनियन लामबंद हो गया है। जिसके चलते नैनीताल और ऊधमसिंहनगर के कर्मचारी यूनियन के कार्मिकों ने विकास भवन स्थित जिला सहायक निबंधक कार्यालय पर धरना दिया और जिला …

रुद्रपुर, अमृत विचार। संगठनों के पत्रों को अहमियत नहीं देने और जिले की समितियों की परेशानियों की अनदेखी करने सहित कई मांगों को लेकर सहकारी समितियां कर्मचारी यूनियन लामबंद हो गया है। जिसके चलते नैनीताल और ऊधमसिंहनगर के कर्मचारी यूनियन के कार्मिकों ने विकास भवन स्थित जिला सहायक निबंधक कार्यालय पर धरना दिया और जिला सहायक निबंधक का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आगाह किया कि यदि पांच सूत्रीय मांगों पर गौर नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा।

उनका कहना था कि समितियों में वेतन संबंधित समस्या को लेकर लगातार पत्राचार किया जा रहा है। लेकिन पत्रों को कोई अहमियत नहीं दी गई। जिसको लेकर संगठन के सदस्य आहत हैं। उनका आरोप था कि उतरी काशीपुर किसान सेवा सहकारी समिति गढनेगी के कार्मिकों द्वारा पत्र भेजकर जुलाई और अगस्त माह का वेतन जारी करने की मांग की गई थी। मगर नैनीताल-ऊधमसिंहनगर की समितियों में नियमों की धज्जियां उठाकर कार्मिकों का उत्पीड़न हो रहा है।

उन्होंने जुलाई व अगस्त माह का वेतन जारी करने, समितियों में हो रही मनमानी को बंद करने, समितियों में कंप्यूटराइजेन का कार्य बंद करने, संगठन के पत्र को सही मानते हुए योग्य सचिवों को पुन:समिति में भेजने, तीन सालों से कर्मचारियों की ग्रेच्युटी की धनराशि एलआईसी को जमा कराने , रुद्रपुर सहकारी क्रय विक्रय समिति रुद्रपुर को धान क्रय केंद्र आवंटि त करने की मांग की।

उन्होंने आगाह किया कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर यूनियन के अ ध्यक्ष प्रकाश जोशी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमन चौधरी,राजकुमार,पंकज अरो रा,दलजीत सिंह,दीपक अरोरा,रमेश जोशी, पकज कश्यप,सुरेश अरोरा, अरुण चौधरी,बलवंत राय,बसंत सिंह आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार