काशीपुर: अनुत्तीर्ण छात्रों का सही परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुमाऊं विश्वविद्यालय परीक्षा प्रभारी को ज्ञापन भेजकर अनुत्तीर्ण दर्शाए छात्रों की जांच कराकर परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग की। राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एबीवीपी पदाधिकारियों ने कुविवि परीक्षा प्रभारी को संबोधित ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र कुशवाहा को सौंपा। जिसमें कहा गया कि …

काशीपुर, अमृत विचार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुमाऊं विश्वविद्यालय परीक्षा प्रभारी को ज्ञापन भेजकर अनुत्तीर्ण दर्शाए छात्रों की जांच कराकर परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग की।

राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एबीवीपी पदाधिकारियों ने कुविवि परीक्षा प्रभारी को संबोधित ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र कुशवाहा को सौंपा। जिसमें कहा गया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की ओर से 15 सितंबर को बीए द्वितीय वर्ष का परीक्षा फल घोषित किया गया है। जिसमें 60 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को परिणाम अनुतीर्ण दर्शाया गया है।

अंग्रेजी साहित्य और संस्कृत विषय में परीक्षा देने के बाद भी जीरो नंबर दिये गए हैं। जिसके चलते छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। उन्होंने परीक्षा प्रभारी से छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम की पुनः जांचकर परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग की। अन्यथा एबीवीपी आंदोलन को बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में विभाग सह संयोजक करन भारद्वाज, कुंदन सिंह, मनीष शर्मा, कनिका गोस्वामी, भारती शर्मा, अलका, आशु, तुषार आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार