टनकपुर: ज्ञानखेड़ा और गांधी मैदान में रामलीला मंचन शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

टनकपुर, टनकपुर। ग्राम ज्ञानखेड़ा के पंचायत भवन और नगर के गांधी मैदान में रामलीला मंचन का प्रारंभ हो गया है। टनकपुर नवयुवक रामलीला कमेटी उत्तरांचल रामलीला कमेटी में नारद मोह और ताड़िका वध तक का मंचन किया गया। गांधी मैदान में मंचन का प्रारंभ मुख्य अतिथि आयकर विभाग अधिकारी गुंजन शर्मा कफल्टिया एवं नगर पालिका …

टनकपुर, टनकपुर। ग्राम ज्ञानखेड़ा के पंचायत भवन और नगर के गांधी मैदान में रामलीला मंचन का प्रारंभ हो गया है। टनकपुर नवयुवक रामलीला कमेटी उत्तरांचल रामलीला कमेटी में नारद मोह और ताड़िका वध तक का मंचन किया गया।

गांधी मैदान में मंचन का प्रारंभ मुख्य अतिथि आयकर विभाग अधिकारी गुंजन शर्मा कफल्टिया एवं नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा द्वारा राम की आरती कर मंचन का प्रारंभ किया। वहीं, ग्राम ज्ञानखेड़ा पंचायत भवन में उत्तरांचल रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मंचन का प्रारंभ किया गया। बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने दीप प्रज्वलन के साथ राम आरती कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। रामलीला मंचन में नारद मोह और भगवान राम जन्म की लीला का मंचन दिखाए गया।

नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा गांधी मैदान में आयोजित रामलीला मंचन में वृंदावन के कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर ओमकार सिंह, अध्यक्ष नीरज सिंह, उपाध्यक्ष विशाल अग्रवाल, अतुल शारदा, गौरव गुप्ता, करन शर्मा, नीरज गुप्ता, कल्पना आर्य, प्रतिभा अग्रवाल, संजय अग्रवाल,सुषमा, मुकेश जोशी और ज्ञानखेड़ा पंचायत भवन में कमेटी के अध्यक्ष अम्बा दंत पंत , ग्राम प्रधान राधिका चन्द, नरी राम, बीडीसी सदस्य गीता सेठी, हरीओम सेठी, दीपक पंचोली, चंद्रशेखर गहतोड़ी, पूरन सिंह महर, प्रकाश जोशी, भरत मोनी, दिनेश चंद्र भट्ट, नारायण चिलकोटी, उदय सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर