अयोध्या: 14 टन सरिया और ट्रक लूट मामले में तीन गिरफ्तार

अमृत विचार, बीकापुर, अयोध्या। बीकापुर कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों प्रतापगढ़ में लूटी गई ट्रक मामले का खुलासा बुधवार को किया है। पुलिस ने ट्रक के साथ 14 टन सरिया, बुलेरो के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज …

अमृत विचार, बीकापुर, अयोध्या। बीकापुर कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों प्रतापगढ़ में लूटी गई ट्रक मामले का खुलासा बुधवार को किया है। पुलिस ने ट्रक के साथ 14 टन सरिया, बुलेरो के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। बुधवार को सूचना मिली कि ट्रक लूटने वाले एक स्थान पर है। सूचना के आधार पर दबिश दी गई तो आरोपितों को मय सामान गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि प्रतापगढ पट्टी में लूटी गई ट्रक जेएच 02 एएच 2536, सरिया लगभग 16 टन व घटना में इस्तेमाल की गई बुलेरो यूपी 42 जेड 2576 व 12 बोर की दो पम्प एक्शन गन बरामद की गई है।

इसके अलावा 1830 रुपये भी आरोपियों के पास से मिले हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कमलेश यादव निवासी मंगारी खजुरहट, प्रमोद यादव निवासी गोवर्धन तारा कोछा बाजार और रामसुमिरन वर्मा पुत्र साहबदीन वर्मा निवासी पुरखेपुर थाना पूराकलन्दर शामिल हैं। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें…अयोध्या: सरकारों ने शहीद भगत सिंह के सपनों को बर्बाद किया : पांडेय

ताजा समाचार