ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए इस बैंक में निकली वैकेंसी, 40 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल तेलंगाना राज्य सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार बैंक में स्टाफ असिस्टेंट के पद पर भर्ती की जाएगी। बता दें भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी जोकि …

अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल तेलंगाना राज्य सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार बैंक में स्टाफ असिस्टेंट के पद पर भर्ती की जाएगी। बता दें भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी जोकि 16 अक्टूबर तक चलेगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट tscab.org पर जा सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को तेलुगु भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तय की गई है। जबकि अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए। वहीं भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

स्टाफ असिस्टेंट के पद के लिए चयनित उम्मीदवार को 17900 रुपये से लेकर 47920 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन दो स्तरों यानी प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा पर आयोजित ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा केवल अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी।

आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/पीसी/ईएक्सएसएम वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये तय किया गया है। जबकि अन्य सभी के लिए आवेदन शुल्क 950 रुपये तय किया गया है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन की मदद लें।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार एपेक्स बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट tscab.org पर जाएं।
  • अब होमपेज पर करियर सेक्शन में जाएं।
  • इसके बाद सम्बंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
  • अब अप्लाई बटन पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें।
  • इसके बाद फॉर्म सबमिट करें।
  • अब फॉर्म डाउनलोड करें।
  • अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकाल लें।

ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी करने का सुनहरा अवसर, इस राज्य में निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

 

संबंधित समाचार