नैनीताल: परीक्षाओं के मूल्यांकन में अनियमितताएं पाए जाने पर छात्रों ने कुलपति को घेरा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। यूनिटी लॉ कॉलेज रुद्रपुर के छात्रों ने कुमाऊं विवि पर परीक्षाओं के मूल्यांकन में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। बुधवार को छात्रों ने विवि मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यदि तत्काल उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। छात्रों ने बताया कि …

नैनीताल, अमृत विचार। यूनिटी लॉ कॉलेज रुद्रपुर के छात्रों ने कुमाऊं विवि पर परीक्षाओं के मूल्यांकन में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। बुधवार को छात्रों ने विवि मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यदि तत्काल उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

छात्रों के दल ने कुलपति प्रो. एनके जोशी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि छात्रों का पुनर्मूल्यांकन किया जाए। हालांकि कुलपति ने जल्द ही छात्रों की समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस मौके पर प्रेम सिंह यादव, साजिद, मोहम्मद बिलाल, दीपक ठाकुर, कृष्णा अधिकारी, राहुल, जेएस रावत, वीरेंद्र पाल, नीरज, जतिन यादव आदि थे।