उत्तर-पूर्वी चीन में रेस्तरां में लगी आग, 17 लोगों की मौत तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बीजिंग। उत्तर-पूर्वी चीन के चांगचुन शहर के एक रेस्तरां में बुधवार को लगी आग में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। चांगचुन न्यू एरिया औद्योगिक क्षेत्र की प्रबंधन समिति ने यह जानकारी दी। समिति ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में बताया कि बुधवार दोपहर 12.40 बजे चांगचुन …

बीजिंग। उत्तर-पूर्वी चीन के चांगचुन शहर के एक रेस्तरां में बुधवार को लगी आग में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। चांगचुन न्यू एरिया औद्योगिक क्षेत्र की प्रबंधन समिति ने यह जानकारी दी। समिति ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में बताया कि बुधवार दोपहर 12.40 बजे चांगचुन न्यू एरिया औद्योगिक क्षेत्र के हाई-टेक इलाके में आग लगने की सूचना मिली।

पोस्ट के मुताबिक, हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने की वजहों की जांच की जा रही है। चांगचुन चीन के जिलिन प्रांत की राजधानी है और इसे वाहन विनिर्माण केंद्र के रूप में जाना जाता है।

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह अस्पताल में भर्ती, नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टी20

संबंधित समाचार