बरेली: PFI ने इस्लाम की छवि को धूमिल किया, प्रतिबंध का फैसला काबिल-ए-तारीफ : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

बरेली, अमृत विचार। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि इस्लाम हमेशा से प्यार, मोहब्बत का पैगाम देता है। इस्लाम में कट्टरपंथी की कोई जगह नहीं है। PFI जैसे कट्टरपंथी संगठनों ने इस्लाम की छवि को धूमिल किया है। जिसकी वजह से मुसलमानों को शर्मिंदगी का सामना करना …

बरेली, अमृत विचार। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि इस्लाम हमेशा से प्यार, मोहब्बत का पैगाम देता है। इस्लाम में कट्टरपंथी की कोई जगह नहीं है। PFI जैसे कट्टरपंथी संगठनों ने इस्लाम की छवि को धूमिल किया है। जिसकी वजह से मुसलमानों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। भारत सरकार का PFI संगठन को बैन करने का फैसला काबिल-ए-तारीफ है। मै इसका स्वागत करता हूं।

भारत सरकार को यह कदम पहले ही उठाना चाहिए था, क्योंकि इस कट्टरपंथी संगठन ने भारत के हजारों नौजवानों के भविष्य को अंधकार में ढकेला। हमने पहले भी इस संगठन जैसे कट्टरपंथी संगठनों को बैन करके की भारत सरकार से मांग की थी। यह सरजमीं सूफियों की है। सूफी विचारधारा चैन-ओ-अमन और मोहब्बत को बढ़ावा देती है। भारत सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम स्वागतयोग्य है।

जमात के प्रवक्ता ने कहा कि पूरे भारत में मुस्लिम रहनुमाओं के तौर पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ही पहले रहनुमा हैं, जिन्होंने बहुत पहले ही पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) को बैन करने की मांग की थी।

ये भी पढ़ें : आरंभ है प्रचंड! PFI पर लगा 5 साल का प्रतिबंध, काले कारनामे गिनाते हुए 8 और संगठनों पर भी एक्शन

ताजा समाचार