बरेली: निरस्त पटाखा लाइसेंस बहाल होंगे या हमेशा को दुकानें हटेंगी फैसला आज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। इस दीपावली पर थोक पटाखा कारोबारियों के निरस्त लाइसेंस बहाल करते हुए सील दुकानें खुलेंगीं या हमेशा के लिए सौ फुटा रोड और मिनी बाईपास से पटाखा कारोबारी हटाए जाएंगे, इस पर मंडलायुक्त की कोर्ट से आज फैसला होगा। हाईकोर्ट के दिशा-निर्देश मिलने के बाद मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे पटाखा कारोबारियों की …

बरेली, अमृत विचार। इस दीपावली पर थोक पटाखा कारोबारियों के निरस्त लाइसेंस बहाल करते हुए सील दुकानें खुलेंगीं या हमेशा के लिए सौ फुटा रोड और मिनी बाईपास से पटाखा कारोबारी हटाए जाएंगे, इस पर मंडलायुक्त की कोर्ट से आज फैसला होगा। हाईकोर्ट के दिशा-निर्देश मिलने के बाद मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे पटाखा कारोबारियों की दुकानों को लेकर गंभीरता से विचार कर रही हैं। मंगलवार को मंडलायुक्त ने पुलिस, अग्निशमन और प्रशासनिक अफसरों के साथ मिनी बाईपास और सौ फुटा रोड की उन सभी दुकानें का निरीक्षण किया, जिनके लाइसेंस आबादी के नजदीक दुकानें होने की वजह से निरस्त कर दिए गए थे।

ये भी पढ़ें- बरेली: इज्जतनगर रेल मंडल में मनाया गया ग्रीन ट्रेन दिवस, रेल यात्रियों को किया जागरूक

स्थलीय निरीक्षण कर मंडलायुक्त को भी पटाखा दुकानों की सही स्थिति मालूम हो गई। इधर मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने शाम को अमृत विचार को फोन पर बताया कि हाईकोर्ट के दिशा-निर्देश मिले हैं। पटाखा दुकानों के संबंध में निर्णय सुनाने से पहले उन्होंने स्वयं स्थलीय निरीक्षण किया है। वैसे निर्णय मंगलवार को ही सुना दिया जाता, लेकिन संयुक्त कमेटी की रिपोर्ट बुधवार तक मिलेगी।

रिपोर्ट मिलने के बाद पटाखा दुकानों पर निर्णय सुनाया जाएगा। निर्णय कारोबारियों के हक में होगा या नहीं, इस सवाल पर मंडलायुक्त ने यही कहा कि कोर्ट का आदेश पहले नहीं बता सकते। उन्होंने सभी पहलुओं पर विचार किया है। वहीं, मंडलायुक्त के दोपहर में दुकानों के निरीक्षण करने के दौरान आतिशबाजी व्यापार संघ के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। अध्यक्ष कृष्ण देव सूद ने बताया कि पटाखा कारोबारियों की याचिका पर हाईकोर्ट ने मंडलायुक्त को निरस्त अपील पर पुनर्विचार कर निर्णय लेने के लिए कहा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि मंडलायुक्त कोर्ट से निर्णय कारोबारियों के हित में होगा।

दीपावली नजदीक से कारोबारी परेशान
करीब दो माह पहले प्रशासन ने लाइसेंस निरस्त वाली दुकानों को सील कर दिया था। इससे कारोबारियों के सामने संकट और बढ़ गया। दीपावली नजदीक है। इसलिए कारोबारी दुकानें खुलवाने के लिए दाैड़ भाग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक राहत नहीं मिली। सोमवार को व्यापारी दुकान खोलने की अनुमति की मांग करने जिलाधिकारी से भी मिले थे।

संयुक्त कमेटी ने की जांच, मंडलायुक्त को सौंपेगी रिपोर्ट
मंडलायुक्त के आदेश पर पुलिस, प्रशासन व अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीम नए सिरे से दुकानों की जांच कर रही है। मंगलवार को टीम सौ फुटा और मिनी बाईपास पर पहुंची। इसमें एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे। काफी देर तक टीम ने कई पहलुओं पर जांच की। इसके बाद टीम चली गई। सिटी मजिस्ट्रेट राकेश गुप्ता ने बताया कि जांच की गई है। पड़ताल में जो भी पाया गया है, उसकी रिपोर्ट तैयार कर कमिश्नर को सौंपी जाएगी।

इन कारोबारियों के लाइसेंस निरस्त कर सील की थीं दुकानें
ज्ञान सिंह कुर्मांचल नगर (केताना ट्रेडर्स), शालिनी सिंह सौ फुटा रोड (हितैशी ट्रेडर्स), अंकुश पावा अंबिका बिहार वीरसावरकर नगर सौ फुटा रोड (हरदेश ट्रेडर्स), गुरुप्रीत सिंह रेजीडेंसी गार्डन (सिंह ट्रेडर्स), मुकेश सिंघल बीडीए शॉपिंग काम्प्लेक्स नैनीताल रोड (सिंघल ट्रेडर्स), बीनू गंगवार ग्राम अहमदाबाद (भारत ट्रेडर्स), कंवलप्रीत सिंह मॉडल टाउन निकट हरि मंदिर (साहिब ट्रेडर्स), तजेंद्र पाल सिंह मॉडल टाउन हरि मंदिर (खालसा ट्रेडर्स), प्रतीक शर्मा राजेंद्र नगर (शर्मा जी ट्रेडर्स), आकांक्षा सिंघल दुर्गा नगर फेस प्रथम (महाकालेश्वर ट्रेडर्स), परविंदर सिंह मॉडल टाउन (परमिंदर ट्रेडर्स), विशाल गंगवार सौ फुटा रोड (विशाल भाई पटाखे वाले), अमरीश कुमार ईस्ट हजियापुर (अम्बे स्टोर), सन्नी कपूर मॉडल टाउन स्टेडियम रोड (कपूर एंड संस), पुष्पेंद्र नाथ गुप्ता वीरसावरकरनगर (गुप्ता ट्रेडर्स), रेशमा शाहबाद (मिलन ट्रेडर्स), सतीश कुमार भसीन राजेंद्र नगर (भसीन ट्रेडर्स), सौरभ बाबू मोहल्ला जकराती (पटवा ट्रेडर्स), पारस सूद बड़ा बाजार (सूद जी ट्रेडर्स), कामरान नूरैन फूलवालान थाना किला (नवरंग ट्रेडर्स)।

सीएफओ व पुलिस की रिपोर्ट पर निरस्त हुए थे लाइसेंस
पिछले साल दिवाली से कुछ रोज पहले सीएफओ और पुलिस की रिपोर्ट को आधार मानते हुए जनहित सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी की ओर से लाइसेंस निरस्त किए गए थे। आदेश में लिखा गया था कि मुख्य अग्निशमन अधिकारी की प्राप्त आख्या 30 सितंबर 2021, पुन: प्राप्त आख्या 20 अक्टूबर 2021 तथा अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी तृतीय के संयुक्त हस्ताक्षरों से प्राप्त निरीक्षण आख्या 13 अक्टूबर 2021 के आधार पर 27 अक्टूबर 2021 को सौ फुटा एवं मिनी बाईपास तथा मॉडल टाउन व राजेंद्र नगर क्षेत्र के कारोबारियों के लाइसेंस निरस्त किए गए थे।

ये भी पढ़ें- बरेली: अधिवक्ताओं का विरोध आंदोलन जारी, आम सभा तय करेगी अग्रिम रणनीति

 

संबंधित समाचार