अयोध्या: कर्बला के 72 शहीदों का ताबूत देख बरस पड़ी आंखें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम सहित कर्बला के 72 शहीदों के ताबूतों की जियारत करने भारी संख्या में अकीदतमंदों का सैलाब उमड़ पड़ा। मंगलवार को अंजुमन ए अबिदिया के तत्वावधान में इमामबाड़ा जवाहर अली खां के मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में ताबूतों को देख …

अयोध्या, अमृत विचार। पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम सहित कर्बला के 72 शहीदों के ताबूतों की जियारत करने भारी संख्या में अकीदतमंदों का सैलाब उमड़ पड़ा। मंगलवार को अंजुमन ए अबिदिया के तत्वावधान में इमामबाड़ा जवाहर अली खां के मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में ताबूतों को देख लोगों की आंखों से आंसुओं का सैलाब उमड़ आया।

इस दौरान जामा मस्जिद इमामबाड़ा से एक एक करके ताबूत बरामद किए जाते रहे। शायर ए अहलेबैत कैसर जौनपुरी कर्बला के हर एक शहीद का परिचय देते रहे। उन्होंने कर्बला में आले रसूल के खानदान वालों पर यजीद के आदेश पर ढाए गए जुल्म की दास्तान बयां किया। ताबूतों की जियारत के पहले मौलाना सैय्यद नदीम असगर बनारस ने मजलिस को खिताब किया।

उन्होंने हजरत इमाम हुसैन के मदीने से कर्बला तक के सफर और 10 मोहर्रम सन 61 हिजरी की बेमिसाल कुबार्नी का मंजर सुनाया। मजलिस से पूर्व नूर फैजाबादी, चंदन सनेहाल, शामिख आब्दी, तहूर आब्दी आदि ने पेशख्वानी की। मजलिस का संचालन अंजुमन ए अबिदिया के सचिव कुमैल आब्दी ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजकों द्वारा सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया गया।

यह भी पढ़ें-बरेली: अधिवक्ताओं का विरोध आंदोलन जारी, आम सभा तय करेगी अग्रिम रणनीति

संबंधित समाचार