हल्द्वानी: अंकिता को न्याय दिलाने की मांग हुई तेज, कैंडल मार्च निकाला

हल्द्वानी, अमृत विचार। पौड़ी की अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति शाखा हल्द्वानी के बैनर तले बुद्ध पार्क से शहीद पार्क तक कैंडल मार्च निकाला। इसके बाद शहीद पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सरकार से मांग की गई कि अंकिता भंडारी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। पौड़ी की अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति शाखा हल्द्वानी के बैनर तले बुद्ध पार्क से शहीद पार्क तक कैंडल मार्च निकाला। इसके बाद शहीद पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सरकार से मांग की गई कि अंकिता भंडारी को शीघ्र ही न्याय दिया जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति प्रकार की घटना को अंजाम देने का दुस्साहस न कर सके।

श्रद्धांजलि सभा में संयोजक जगदीश बिष्ट, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार, नाजिम सिद्दीकी प्रदेश अध्यक्ष, हरकेश भारती महामंत्री, गिरजेश कांडपाल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संगीता जोशी महिला जिला उपाध्यक्ष, हेम त्रिपाठी पूर्व जिला उपाध्यक्ष , नन्दन गोस्वामी, जिला मंत्री, मंजू पांडे उदिता, अनुपमा वमेठा, विजय गुरूरानी, कविता पन्त, हरीश विष्ट, प्रदीप जायसवाल, नमिता सुयाल, जेएस रावत, यशपाल आर्य, जीवन मेहरा, रीता लोहनी, सुरेश यादव, बिनय पलडिया, भावना भण्डारी, पूनम कांडपाल, कुवेर मावड़ी आदि रहे।