कानपुर: पलक झपकते पार कर देते थे बाइक, पुलिस ने चार को दबोचा, गाड़ी के पुर्जे भी बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थाना पुलिस ने बाइक उड़ाने वाले गिरोह के चार युवकों को दबोचा है। शातिर पलक झपकते ही बाइक को पार कर दिया करते थे। उनके पास से तीन मोटरसाइकिल और गाड़ियों के पार्टस बरामद हुए है। पूछताछ के माध्यम से पुलिस उनके नेटवर्क को खंगाल रही है। थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह …

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थाना पुलिस ने बाइक उड़ाने वाले गिरोह के चार युवकों को दबोचा है। शातिर पलक झपकते ही बाइक को पार कर दिया करते थे। उनके पास से तीन मोटरसाइकिल और गाड़ियों के पार्टस बरामद हुए है। पूछताछ के माध्यम से पुलिस उनके नेटवर्क को खंगाल रही है।

थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर अर्रा मोड के पास बनी झोपड़ी में दबिश मारी। यहां से चार लोगों को दबोचा। पूछताछ में युवकों की पहचान नयी बस्ती बर्रा-2 निवासी अभिषेक बर्रा-8 वरूण विहार निवासी अनिल विश्वकर्मा, उदयपुर सचेंडी निवासी सुमित घेहार व घनश्यामपुर जहानाबाद के रंजीत के रूप में हुई। पूछताछ में युवकों के पास से तीन मोटरसाइकिल और गाड़ियों के पार्टस बरामद हुए। प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया सभी को जेल भेज गया है।

यह भी पढ़ें-अब भारत की परफ्यूम लेजेंड 1942 की खुशबू से पूरी दुनिया महकेगी

संबंधित समाचार