पीएफआई के पूरे नेटवर्क को किया जायेगा ध्वस्त :ब्रजेश पाठक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्यों की तलाश में पूरे देश में लगातार छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। मंगलवार को एक बार फिर से यूपी एटीएस और यूपी एसटीएफ ने भी छापेमारी की है। इस बार राज्य भर में एक दर्जन से अधिक पीएफआई नेताओं को हिरासत में लिया गया है, …

लखनऊ, अमृत विचार। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्यों की तलाश में पूरे देश में लगातार छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। मंगलवार को एक बार फिर से यूपी एटीएस और यूपी एसटीएफ ने भी छापेमारी की है। इस बार राज्य भर में एक दर्जन से अधिक पीएफआई नेताओं को हिरासत में लिया गया है, इसको लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बयान दिया है।

डिप्टी सीएम ने मीडिया से कहा, पीएफआई के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गई है, लोग सर्विलांस पर हैं। किसी भी स्थिति में हम प्रदेश में गैर कानूनी गतिविधियों को अनुमति नहीं देंगे, कड़ी कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें-मंत्री गुढ़ा का गूढ़ ज्ञान! सचिन को राजस्थान का सियासी पायलट बनाने की मांग

संबंधित समाचार