अयोध्या: नवंबर से ब्लॉक व ग्राम पंचायतों में लगेगी बायोमेट्रिक हाजिरी, जिला प्रशासन ने दिया निर्देश
अयोध्या। बेहतर कार्य प्रबंधन व पारदर्शिता के लिए जिला प्रशासन ने ब्लॉक व ग्राम पंचायतों में बॉयोमेट्रिक उपस्थित सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने सभी बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा नवम्बर माह से ब्लॉकों व ग्राम पंचायतों में बॉयोमेट्रिक उपस्थिति से ही कर्मचारियों व संविदा कर्मियों का वेतन …
अयोध्या। बेहतर कार्य प्रबंधन व पारदर्शिता के लिए जिला प्रशासन ने ब्लॉक व ग्राम पंचायतों में बॉयोमेट्रिक उपस्थित सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने सभी बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा नवम्बर माह से ब्लॉकों व ग्राम पंचायतों में बॉयोमेट्रिक उपस्थिति से ही कर्मचारियों व संविदा कर्मियों का वेतन निकाला जाएगा।
इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत कार्यालयों में बॉयोमेट्रिक मशीन लगाई जायेगी। ग्राम पंचायतों को बॉयोमेट्रिक मशीन की खरीदने के लिए कहा गया है। ग्राम पंचायत में तैनात सचिव, सफाई कर्मचारी, पंचायत सहायक के साथ ही अन्य जिम्मेदार बॉयोमेट्रिक उपस्थित लगाएंगे। नवम्बर माह से किसी भी ग्राम पंचायत में तैनात कर्मचारियों को बॉयोमेट्रिक उपस्थित के बिना वेतन अथवा मानदेय नहीं दिया जाएगा।
जारी निर्देश में कहा गया है कि सचिव के पास अगर कई ग्राम पंचायतें हैं तो उसे रोस्टर के मुताबिक संबधित ग्राम पंचायत में बॉयोमेट्रिक उपस्थित देनी होगी। बीडीओ को निर्देश जारी करते हुए कहा वह भी ब्लॉक कार्यालयों में बॉयोमेट्रिक मशीन से उपस्थित लेना शुरू करें वर्ना बीडीओ व अन्य कर्मचारियों को भी नवम्बर माह से वेतन व मानदेय नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-बरेली: बायोमेट्रिक हाजिरी के आधार पर मिलेगी एमडीएम की कंवर्जन काॅस्ट
