उत्तराखंड: UKPSC ने जारी किया ‘समूह ग’ की 23 परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त कैलेंडर

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) की ओर से 23 परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। यूकेपीएससी के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने बैठक के बाद समूह ‘ग’ की 23 परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया। अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि सभी परीक्षाएं …

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) की ओर से 23 परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। यूकेपीएससी के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने बैठक के बाद समूह ‘ग’ की 23 परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया। अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि सभी परीक्षाएं समयबद्ध तरीके से वर्ष 2022 और 2023 के दौरान आयोजित की जाएंगी।

आयोग के उक्त परीक्षा कैलेंडर में उल्लिखित 23 परीक्षाएं निर्धारित की गयी थी, जिनमें से अब तक 18 परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्‍न की जा चुकी हैं तथा चार परीक्षाओं का आयोजन इस वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। सिविल जज जूडि परीक्षा, एई परीक्षा, सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा, असिस्टेंट प्रोफेसर, वन क्षेत्राधिकारी एवं सहायक भूवैज्ञानिक परीक्षा के संदर्भ में आयोग द्वारा अग्रेतर कार्यवाही तभी की जा सकेगी जब क्षैतिज आरक्षण के संदर्भ में उच्च न्यायालय, उत्तराखंड द्वारा हाल ही में पारित आदेश के आलोक में शासन द्वारा आरक्षण प्रक्रिया सुनिश्चित करते हुए आयोग को अवगत कराया जाएगा।

आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने बताया कि आरक्षण से संबंधित उत्पन्न कतिपय विसंगतियों के निस्तारण के लिए आयोग द्वारा प्राप्त करीब 29 अधियाचनों को शासन को प्रत्यावर्तित कर दिया गया है तथा शासन से संशोधित अधियाचन प्राप्त होने के बाद आयोग द्वारा उनके लिए पृथक से एक परीक्षा कैलेंडर जारी करते हुए समानान्तर ढंग से परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। वर्तमान में उक्त 29 अधियाचनों को संशोधित करने की कार्यवाही शासन स्तर पर गतिमान है।

ताजा समाचार

Bareilly: 2600 करोड़ का हाउस टैक्स दबाए बैठे हैं लोग, वेतन फंसा तो 200 भवनों की कुर्की का नोटिस
कानपुर के सचेंडी में गैस टैंकर में पिकअप की भिड़ंत...रिसाव से गैस लीकेज होने लगी, लगा जाम
कानपुर में Cyber ठगों का बड़ा कारनामा: पंचायत सचिव की आईडी हैक कर 54 प्रमाणपत्र बनाए...सभी सचिवों को किया गया सचेत
रडार पर डबल सवारी सिंगल हेलमेट, पीक आवर्स में यातायात संभालेगी सीपीयू
कानपुर में टीचर के उलाहना देने पर नौवीं के छात्र ने दी जान: परिजनों का आरोप- पढ़ाई में कमजोर होने का ताना देती थी शिक्षिका...सहपाठी भी चिढ़ाते थे
Republic Day 2025: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड में होंगे मुख्य अतिथि