कानपुर झकरकटी बस अड्डे को मॉडल रूप देने को हुई नापजोख, जल्द होगा टेंडर
कानपुर, अमृत विचार। झकरकटी बस अड्डे को मॉडल रूप देने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। लखनऊ से नोडल अधिकारी के साथ आई टीम ने बस अड्डे की नाप-जोक की है। नए प्लान में मेट्रो को दी गई जमीन को हटा दिया गया है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल अग्रवाल के अनुसार बस अड्डे …
कानपुर, अमृत विचार। झकरकटी बस अड्डे को मॉडल रूप देने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। लखनऊ से नोडल अधिकारी के साथ आई टीम ने बस अड्डे की नाप-जोक की है। नए प्लान में मेट्रो को दी गई जमीन को हटा दिया गया है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल अग्रवाल के अनुसार बस अड्डे के निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।
झकरकटी बस अड्डा 25,765 वर्ग मीटर भूमि पर संचालित हो रहा है। अड्डे की कुछ भूमि को मेट्रो के लिए दिया गया था। रविवार को लखनऊ से आए नोडल अधिकारी आरएन वर्मा ने इंजीनियरों की टीम के बस अड्डे का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ झकरकटी बस अड्डे की पुन: नाप-जोक की। नए प्लान से मेट्रो को दी गई जमीन के भाग को हटा दिया गया है। झकरकटी बस अड्डे की अब शेष बची भूमि पर मॉडल बस अड्डा बनाया जाएगा।
110 करोड़ रुपये से बस अड्डा होगा मॉडल
क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल अग्रवाल के अनुसार झकरकटी बस अड्डा निर्माण के बाद फाइव स्टार होटल जैसा दिखेगा जिसमें बहुमंजिला भवन बनेगा। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल के तहत इसे 110 करोड़ रुपये से मॉडल रूप दिया जाएगा। झकरकटी बस अड्डे पर बसों के स्थायी प्लेटफार्म भी बनेंगे। इन्हीं पर अलग-अलग जिलों व प्रदेशों की बसें मिलेंगी।
यह सुविधा होगी
वातानुकूलित प्रतीक्षालय, शापिंग माल, वातानुकूलित वेटिंग रूम, बसों की जानकारी के लिए इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले, विश्रामालय, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, एडवांस टिकट बुकिंग काउंटर, क्यूआर प्रवेश सुविधा, वाईफाई कैंपस, आनलाइन टिकट बुकिंग, आनलाइन एमएसटी, बसों की ऑनलाइन ट्रैकिंग सुविधा, होटल, रेस्टोरेंट, स्मार्ट वाहन पार्किंग, इलेक्ट्रानिक बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट।
एक नजर में बस अड्डा
- प्रतिदिन आवागमन – 1200 बसें
- शहर से संचालन – 600 बसों
- बस अड्डे पर यात्री- 02 लाख
- संविदा व नियमित परिचालक- 1792
- संविदा व नियमित चालक- 1014
लखनऊ के नोडल अधिकारी झकरकटी बस अड्डे की नाप-जोक कर गए हैं। बस अड्डे को मॉडल रूप देने के लिए विभाग तत्पर है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी … अनिल अग्रवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक, रोडवेज।
यह भी पढ़ें:-कानपुर: पितरों ने बंधक बने ‘विमलेश’ को छुड़ाया, आचार्य ने बताया क्यों पितृपक्ष में ही खुला मामला
