कुशीनगर पुलिस ने 10 लाख के 70 मोबाइल फोन किए बरामद
कुशीनगर। कुशीनगर जिले के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में रहने वाले 70 लोगों के गायब हुए या चोरी गए मोबाइल एंड्रॉयड फोन पुलिस ने बरामद किए हैं। एसपी धवल जायसवाल ने पुलिस कार्यालय में सोमवार को बरामद फोन धारकों को सौप दिया। बरामदगी में पुलिस की सर्विलांस सेल ने अहम भूमिका निभाई। एक-एक मोबाइल फोन की लोकेशन …
कुशीनगर। कुशीनगर जिले के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में रहने वाले 70 लोगों के गायब हुए या चोरी गए मोबाइल एंड्रॉयड फोन पुलिस ने बरामद किए हैं। एसपी धवल जायसवाल ने पुलिस कार्यालय में सोमवार को बरामद फोन धारकों को सौप दिया। बरामदगी में पुलिस की सर्विलांस सेल ने अहम भूमिका निभाई। एक-एक मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की गई।
तत्पश्चात बरामदगी की गई। एसपी के हाथों गायब फोन पाते ही धारकों के चेहरे खिल उठे। धारकों ने पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया। मथौली थाना कप्तानगंज कुशीनगर के शिवम सैनी पुत्र गोविन्द सैनी ने बताया कि हम फोन की आस खो चुके थे, किंतु पुलिस की सक्रियता से यह सम्भव हो पाया।
सोनबरसा भैंसही थाना हाटा कुशीनगर के सदानन्द मौर्य पुत्र मिश्री लाल मौर्य, कृष्णा नन्द पुत्र निर्मल रपुर बरवा थाना कप्तानगंज कुशीनगर, मनोज सिंह पुत्र रामदौड़ सिंह आदि ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सन्तोष जताया है। उप निरीक्षक शरद भारती सर्विलांस प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए सुशील कुमार सिंह, शम्मी कुमार सर्विलांस सेल प्रभारी ने बरामदगी में सक्रिय भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें:-कुशीनगर: राजकीय रेलवे पुलिस ने मारा छापा, 120 बोतल अंग्रेजी शराब बिहार ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार
