इस डेट से शुरू होंगे डीयू के स्पेशल चांस एग्जाम, डेटशीट यहां करें चेक
बीते दिनों दिल्ली यूनिवर्सिटी ने उन स्टूडेंट्स को अधूरी डिग्री पूरा करने का एक मौका दिया था जिन्होंने किसी कारण बीच में अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ दी थी। यूनिवर्सिटी ने इसे शताब्दी मौका’ परीक्षा का नाम भी दिया था। इसके लिए छात्रों ने डिग्री पूरी करने के लिए आवेदन किया था। जिसके तहत इनके लिए …
बीते दिनों दिल्ली यूनिवर्सिटी ने उन स्टूडेंट्स को अधूरी डिग्री पूरा करने का एक मौका दिया था जिन्होंने किसी कारण बीच में अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ दी थी। यूनिवर्सिटी ने इसे शताब्दी मौका’ परीक्षा का नाम भी दिया था। इसके लिए छात्रों ने डिग्री पूरी करने के लिए आवेदन किया था। जिसके तहत इनके लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन परीक्षाओं की यानी सेनिटरी चांस एग्जाम्स की डेटशीट आ गई है।
इस डेट से होंगे एग्जाम
बता दें डीयू के ये स्पेशल एग्जाम अक्टूबर महीने में आयोजित किए जाएंगे। इसका शेड्यूल एग्जामिनेशन ब्रांच ने जारी कर दिया है। नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेनिटरी चांस एग्जाम्स का आयोजन 17 अक्टूबर से 07 नवंबर 2022 के बीच किया जाएगा।
पूरे कर सकेंगे पेपर
बता दें अलग-अलग कोर्स और अलग-अलग ईयर के ये स्टूडेंट्स जिनके एग्जाम कई साल पहले छूट गए थे वे अब इन परीक्षाओं को देकर अपनी अधूरी डिग्री पूरी कर सकेंगे। सभी की परीक्षाओं का शेड्यूल अलग-अलग जारी हुआ है। डिटेल्स देखन के लिए कैंडिडेट्स इस वेबसाइट पर exam.du.ac.in जा सकते हैं।
इन सालों के छात्र देंगे परीक्षा
जो छात्र इस शताब्दी मौका परीक्षा का लाभ उठा सकेंगे उनमें सन 1979 से लेकर 2015 तक के छात्र शामिल हैं। ये भी जान लें कि इन स्पेशल एग्जाम्स में स्टूडेंट्स के लिए उसी सिलेबस पर क्वैश्चन पेपर तैयार किया जा रहा है जो उन्होंने उस वक्त पढ़ा था। परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर ही जाएं।
ये भी पढ़ें- CUET-स्नातकोत्तर परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित किए जाएंगे: यूजीसी अध्यक्ष