कनाडा में तूफान ‘फियोना’ का कहर, बिजली आपूर्ति ठप…लोग परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

टोरंटो (कनाडा)। अटलांटिक कनाडा में हजारों लोग बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण परेशान रहे। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें समुद्र के पास एक महिला का शव भी मिला है। कनाडा में कुछ दिन पहले ही तूफान ‘फियोना’ की चपेट में आने से कई मकान बह गए थे और देश के अटलांटिक प्रांतों में सड़क …

टोरंटो (कनाडा)। अटलांटिक कनाडा में हजारों लोग बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण परेशान रहे। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें समुद्र के पास एक महिला का शव भी मिला है। कनाडा में कुछ दिन पहले ही तूफान ‘फियोना’ की चपेट में आने से कई मकान बह गए थे और देश के अटलांटिक प्रांतों में सड़क मार्ग बाधित हुए। गौरतलब है कि कैरिबियाई क्षेत्र के उत्तर से आगे बढ़ते हुए ‘फियोना’ शनिवार भोर से पहले एक उष्णकटिबंधीय चक्रवात के रूप में तट पर पहुंचा था।

नोवा स्कोटिया, प्रिंस एडवर्ड आइलैंड, न्यूफ़ाउंडलैंड और क्यूबेक में इस दौरान तेज हवाएं चलीं व बारिश हुई। कनाडा की रक्षा मंत्री अनिता आनंद ने बताया कि सैनिक गिरे हुए पेड़ों को हटाने, परिवहन सेवा बहाल करने सहित हर संभव मदद करेंगे। तूफान ‘फियोना’ के कारण कैरिबियाई क्षेत्र में कम से कम पांच लोगों और कनाडा में एक महिला की मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि चैनल-पोर्ट ऑक्स बास्क से लापता 73 वर्षीय एक महिला का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने कहा कि महिला शनिवार सुबह उस समय अपने मकान में थी, जब एक लहर उठने से उनके भूमिगत तल का एक हिस्सा ढह गया।

वहीं, प्रिंस एडवर्ड आइलैंड प्रांत ‘नोवा स्कोटिया पावर’ के 2,11,000 से अधिक उपभोक्ता और ‘मैरीटाइम इलेक्ट्रिक’ के 81,000 से अधिक उपभोक्ता रविवार शाम तक बिजली ना होने की वजह से परेशान रहे। अधिकारियों का कहना है कि बिजली आपूर्ति को पूरी तरह बहाल करने में अभी कुछ दिन लग सकते हैं। प्रिंस एडवर्ड आइलैंड के प्रमुख डेनिस किंग ने कहा कि सहायता के लिए रविवार को 100 से अधिक सैन्यकर्मी मौके पर पहुंचे। सोमवार और मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि कई पुल भी टूट गए हैं।

ये भी पढ़ें : VIDEO : पाकिस्तान की मंत्री मरियम औरंगजेब की लंदन में फजीहत, ‘चोरनी-चोरनी’ के लगाए नारे

संबंधित समाचार