राजस्थान: नए मुख्यमंत्री को लेकर नहीं बनी बात, अपने घरों को लौटे सभी विधायक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जयपुर। राजस्थान में रविवार शाम से देर रात तक चले सियासी घमासान का हल नहीं निकला। अब गहलोत गुट के विधायक स्पीकर सीपी जोशी के घर से निकलकर अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं। कहा जा रहा है कि अब सोमवार को फिर से होने वाली मीटिंग में कुछ फैसला हो सकता है। …

जयपुर। राजस्थान में रविवार शाम से देर रात तक चले सियासी घमासान का हल नहीं निकला। अब गहलोत गुट के विधायक स्पीकर सीपी जोशी के घर से निकलकर अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं। कहा जा रहा है कि अब सोमवार को फिर से होने वाली मीटिंग में कुछ फैसला हो सकता है।

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के आवास से बाहर निकलने के बाद विधायक बाबूलाल नागर ने कहा कि अशोक गहलोत को पार्टी अध्यक्ष बनने दें, उसके बाद आलाकमान जो भी फैसला करेगा, वह स्वीकार्य होगा।

बता दें कि वर्तमान सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने जा रहे हैं, ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री का पद छोड़ना है। अब सचिन पायलट को सीएम बनाए जाने की उम्मीद सबसे ज्यादा है। लेकिन कांग्रेस के लिए ये फैसला इतना आसान नहीं दिख रहा है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के 82 विधायकों ने दिया इस्तीफा, सीपी जोशी को मुख्यमंत्री बनाने की उठी मांग

संबंधित समाचार