नैनीताल: लोगों ने लगाई हली गांव को बचाने की गुहार, बड़े खतरे की आशंका जताई
नैनीताल, अमृत विचार। रामगढ़ ब्लाक के हली गांव में बरसाती गधेरे का मलबा गांव के समीप तक पहुंचने से गांव के वासिंदे खौफजदा हैं। ग्रामीणों ने हरतपा से तितौली गांव को निर्माणाधीन मोटर मार्ग का मलबा बरसाती गधेरे में डाले जाने से बहाव का रुख गांव की ओर हो जाने का आरोप लगाया है।भाजपा किसान …
नैनीताल, अमृत विचार। रामगढ़ ब्लाक के हली गांव में बरसाती गधेरे का मलबा गांव के समीप तक पहुंचने से गांव के वासिंदे खौफजदा हैं। ग्रामीणों ने हरतपा से तितौली गांव को निर्माणाधीन मोटर मार्ग का मलबा बरसाती गधेरे में डाले जाने से बहाव का रुख गांव की ओर हो जाने का आरोप लगाया है।भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने गांव को बचाने को सुरक्षात्मक कार्य करवाए जाने की मांग उठाई है।
भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सोबन सिंह ने तहसीलदार कोश्या कुटोली मनीषा बिष्ट को ज्ञापन भेज बताया है कि बीते दिनों बारिश के दौरान हली गांव के ठीक ऊपर बरसाती गधेरा उफान पर आ गया। देखते ही देखते मलबा गांव के समीप तक पहुंच गया है जिससे गांव को खतरा बना हुआ है। कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है।
आरोप लगाया है कि तितौली हरतपा मोटर मार्ग निर्माण के दौरान मलबा बरसाती गधेरे में डाला गया है जबकि इसके लिए अलग से डंपिंग ग्राउंड बनाने का प्रावधान भी था पर विभाग व ठेकेदार की लापरवाही ने गांव को खतरे में लाकर खड़ा कर दिया है। बरसाती गधेरे के उफान पर आने पर कभी भी अप्रिय घटना सामने आ सकती है। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने समय रहते गांव को बचाने के लिए सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की पुरजोर मांग उठाई है साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दें बरसाती गधेरे में डाले गए मलबे को हटाने की भी मांग की है।
