हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज में सभी छात्र-छात्राओं को मिलेगा प्रवेश, शासन से मिली मौखिक सहमति
हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी महाविद्यालय में आवेदन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। शासन ने सभी को प्रदेश देने के लिए मौखिक सहमति जताई है। इस फैसले से स्नातक पहले सेमेस्टर के लिए आवेदन करने वाले दो हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को राहत मिली है। कालेज प्रशासन सोमवार से …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी महाविद्यालय में आवेदन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। शासन ने सभी को प्रदेश देने के लिए मौखिक सहमति जताई है। इस फैसले से स्नातक पहले सेमेस्टर के लिए आवेदन करने वाले दो हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को राहत मिली है। कालेज प्रशासन सोमवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा।
प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि शासन स्तर से मौखिक सहमति मिली है। सोमवार से प्रवेश प्रक्रिया फिर शुरू होगी। जिन अभ्यर्थियों के आवेदन लंबित हैं, उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे।
बताते चलें कि एमबीपीजी कालेज में प्रवेश के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए थे। पूर्व निर्धारित सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी बीए में 1780 आवेदन लंबित हैं। बीकॉम में 320 व बीएससी में 97 आवेदनों को प्रवेश का इंतजार है। सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने के लिए छात्र संगठन आंदोलनरत हैं। इससे कालेज प्रशासन दुविधा की स्थिति में आ गया था।
