‘गोवा केवल मूलवासियों के लिए’ की अवधारणा से सहमत नहीं हूं: राज्यपाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

केपेम। गोवा के राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन पिल्लई ने कहा कि वह ‘गोवा केवल मूलवासियों के लिए’ की अवधारणा से सहमत नहीं हैं और अतीत से पता चलता है कि ऐसे विचार का देश में कोई औचित्य नहीं रहा है। राज्यपाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए विशेष साक्षात्कार के दौरान शिवसेना का नाम लिए बिना कहा, …

केपेम। गोवा के राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन पिल्लई ने कहा कि वह ‘गोवा केवल मूलवासियों के लिए’ की अवधारणा से सहमत नहीं हैं और अतीत से पता चलता है कि ऐसे विचार का देश में कोई औचित्य नहीं रहा है। राज्यपाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए विशेष साक्षात्कार के दौरान शिवसेना का नाम लिए बिना कहा, “पहले एक संगठन हुआ करता था, जो अब एक राजनीतिक दल बन गया है, मैं नाम का उल्लेख नहीं करना चाहता …मुंबई में ऐसा एक कदम उठाया गया था, लेकिन अब उस संगठन में दक्षिण भारतीयों की राजनीतिक गतिविधियों के लिए एक प्रकोष्ठ है।”

राज्यपाल शनिवार को एक कार्यक्रम के तहत दक्षिण गोवा जिले के केपेम गांव का दौरा कर रहे थे। गौरतलब है कि शिवसेना ने 1960 में दक्षिण भारतीयों के खिलाफ आंदोलन किए थे। राज्य का सबसे नया राजनीतिक दल ‘रिवॉल्यूशनरी गोवन्स’ मांग कर रहा है कि गोवा केवल मूल निवासियों के लिए होना चाहिए। पार्टी ने मांग की है कि 1961 (जब गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्ति मिली थी) से पहले राज्य में पैदा हुए लोगों या उनके परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरियों व अन्य सामाजिक कल्याण लाभों में प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

पार्टी ने पिछले विधानसभा सत्र में गोवा मूल के व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक गैर-सरकारी विधेयक पेश किया था, जिसे सदन की मंजूरी नहीं मिल पाई थी। कुछ स्थानीय समूहों द्वारा प्रचारित ‘गोवा केवल मूलवासियों के लिए’ की अवधारणा के बारे में पूछे जाने पर राज्यपाल ने कहा, “गोवा दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्रों में से एक है। लोग बहुत ग्रहणशील भी हैं।” उन्होंने कहा कि गोवा के लोग दुनिया के विभिन्न हिस्सों की संस्कृतियों के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, धारवाड़ में IIIT का करेंगी उद्घाटन

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति