मुरादाबाद : बहन की सहेली को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी सिपाही के खिलाफ ठाकुरद्वारा थाने में मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार।  बहन की सहेली को शादी का झांसा देकर उसकी आबरू लूट लेने के आरोपी सिपाही के खिलाफ ठाकुरद्वारा पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की सूचना अमेठी पुलिस को भी भेज दी गई है। ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि …

मुरादाबाद,अमृत विचार।  बहन की सहेली को शादी का झांसा देकर उसकी आबरू लूट लेने के आरोपी सिपाही के खिलाफ ठाकुरद्वारा पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की सूचना अमेठी पुलिस को भी भेज दी गई है।

ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि वह बीटीसी की पढ़ाई कर रही है। पढ़ाई के दौरान ही एक सहपाठी छात्रा से पारिवारिक संबंध बन गए। दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना शुरू हो गया। बीटीसी में प्रवेश लेने के बाद सहेली ले ने कहा कि मेरा चचेरा भाई शाहवाज मलिक पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी सबलपुर यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है। बीटीसी करने के बाद तुम्हें भी नौकरी मिल जायेगी। तेरा निकाह शाहवाज मलिक से करा दूँगी। दो वर्ष पहले सहेली नाजरीन खातून ने अपने घर बुलाया। वहां निकाह के बावत बातचीत शाहवाज मलिक से हुई। शाहवाज मलिक ने छात्रा का मोबाइल नंबर लिया। दोनों बातचीत करने लगे। एक वर्ष पूर्व शाहवाज मलिक छुटटी लेकर घर आया। बहन की मदद से छात्रा को अपने घर बुलाया।

सिपाही शाहवाज मलिक व छात्रा को एक कमरे में बंद कर सहेली ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। बार-बार गुहार के बाद भी आरोपी सहेली ने दरवाजा नहीं खोला। आरोपी सिपाही ने जबरिया छात्रा से दुष्कर्म किया। दुष्कर्म बाद आरोपी ने कहा कि घबराओ नहीं। तुझसे निकाह करूँगा। शाहवाज मलिक जब भी छुटटी आता, आने से पहले ही छात्रा को काल करता। चचेरी बहन के घर बुला कर छात्रा संग दुष्कर्म करता।

21 जुलाई 2021 को शाहवाज मलिक ने छात्रा को फिर बुलाया। तब छात्रा ने पहले निकाह करने को कहा। तब आरोपी सिपाही ने छुट्टी लेकर घर आने और निकाह करने का आश्वासन दिया। चार माह पहले तक वह आश्वासन की घुट्टी पिलाता रहा। कुछ दिन पहले सिपाही ने न सिर्फ निकाह से इन्कार कर दिया, बल्कि पीड़ित की काल तक रिसीव करना बंद कर दिया। तो पीड़िता ने आपबीती परिजनों को बताई। वीरता को साथ लेकर परिजन एसपी के सामने पेश हुए। एसएसपी ने आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। शनिवार देर रात ठाकुरद्वारा पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : चालक को आई नींद की झपकी…बेकाबू टेंपो डिवाइडर से टकराकर पलटा, महिलाओं समेत 10 घायल

संबंधित समाचार