कानपुर में बोले Bhupendra Chaudhary– हमें मिलकर हर व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ना है

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, कानपुर। बिल्हौर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना है। केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार समाज के हित में लगातार कार्य कर रही है। हम सब को मिलकर प्रदेश …

अमृत विचार, कानपुर। बिल्हौर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना है। केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार समाज के हित में लगातार कार्य कर रही है। हम सब को मिलकर प्रदेश व देश की बेहतरी के लिए कार्य करना है। भाजपा एकात्म मानववाद व अंत्योदय को अपना कर कार्य कर रही है।

वह रविवार सेवा पखवारा कार्यक्रम के अंतर्गत ककवन कस्बे में आयोजित प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में पहुंचे थे। ककवन के एक गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने स्थानीय विधायकों व कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इसके बाद उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

यहां उन्होंने बूथ के कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला, विधायक अभिजीत सांगा, राहुल बच्चा जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनन्द सिंह, एमएलसी अविनाश सिंह चौहान, मण्डल अध्यक्ष अमित प्रताप सिंह, जिला मंत्री अखिलेश अवस्थी, राजू दुबे, नंन्दन सिंह, सूरज सेंगर, कौशल त्रिपाठी, अतीश ठाकुर, राज कुमार भदौरिया, मुन्ना सिंह सहित तमाम भाजपा नेता रहे मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें:-कानपुर: भूपेंद्र चौधरी बोले- अखिलेश गठबंधन संभालें, उनके विधायक हमारे संपर्क में

संबंधित समाचार