बरेली: अचानक कोई धनवान कैसे बन गया? ग्राम प्रहरी रखेंगे नजर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज थाने में समस्त ग्राम प्रहरियों की मीटिंग हुई। जिसमें तमाम गांवों से आए प्रहरियों ने भाग लिया। इस दौरान सीओ सेकेंड आशीष प्रताप सिंह ने कहा कि चौकीदार अपने क्षेत्र में होने वाली घटनाओं को तत्काल थाने को बताएं साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी रखें। यह भी नजर रखें की गांव …

बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज थाने में समस्त ग्राम प्रहरियों की मीटिंग हुई। जिसमें तमाम गांवों से आए प्रहरियों ने भाग लिया। इस दौरान सीओ सेकेंड आशीष प्रताप सिंह ने कहा कि चौकीदार अपने क्षेत्र में होने वाली घटनाओं को तत्काल थाने को बताएं साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी रखें। यह भी नजर रखें की गांव में अचानक से कोई व्यक्ति इतना धनवान कैसे हो गया। अगर कोई ऐसा संदिग्ध व्यक्ति नजर में आए तो उसकी जानकारी तुरंत मेरे सीयूजी पर या इंस्पेक्टर सीबीगंज, अपने हल्का दरोगा, या बीट आरक्षी को दें।

इस मौके पर गांव के चौकीदारों को टॉर्च, सीटी दी गई। वहीं इस मौके पर इंस्पेक्टर सीबीगंज ओपी गौतम, इंस्पेक्टर क्राइम अजय पाल सिंह, एसएसआई जोखन यादव, परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज विश्वदेव सिंह, उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह, आबिद अली और समस्त थाने के दरोगा और सिपाही मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: पुलिस और एसटीएफ की टीम ने दो अंतरराष्ट्रीय अफीम तस्कर को किया गिरफ्तार, आठ किलो अफीम बरामद

 

 

संबंधित समाचार