GATE 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

जो उम्मीदवार गेट 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ये उनके लिए बड़ी खबर हो सकती है। बता दें गेट 2023 परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर द्वारा किया जाना है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र …

जो उम्मीदवार गेट 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ये उनके लिए बड़ी खबर हो सकती है। बता दें गेट 2023 परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर द्वारा किया जाना है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र छात्र-छात्राएं ऑफिशियल साइट gate.iitk.ac.in पर जाकर जल्द अपना पंजीकरण कर लें।

बता दें इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक सात अक्टूबर को बंद कर दिया जाएगा। उम्मीदवार गेट 2023 के लिए केवल ऑनलाइन मोड में ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा के लिए भरे जाने वाले फॉर्म को ठीक ढंग से भरें अन्यथा उनका फॉर्म रिजेक्ट भी किया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक गेट 2023 परीक्षा का आयोजन 04, 05, 11 और 12 फरवरी को होगा। ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में होगी। परीक्षा की समय अवधि तीन घंटे रहेगी। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 29 पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी। जिसके लिए पाठ्यक्रम को दो भाग में बांटा गया है। परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल साइट की मदद लें।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

-रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं।
-इसके बाद होम पेज पर गेट 2023 पंजीकरण का उल्लेख करने वाले लिंक पर क्लिक करें।
-फिर उम्मीदवार आवश्यक विवरण ठीक से दर्ज करके अपना पंजीकरण करें।
-इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को सही ढंग से भरें और दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें।
-अब उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें।
-उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
-अंत में उम्मीदवार फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी निकाल लें।

ये भी पढ़ें- DU UG Admissions 2022: डीयू में शुरू होने वाला है एडमिशन का दूसरा चरण, जानें पूरी डिटेल्स