कानपुर: नगर निगम सदन में आमने-सामने आए महापौर और सपा विधायक, चले जुबानी तीर, राजू श्रीवास्तव के नाम बनेगी सड़क

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम सदन की बैठक एक बार फिर हंगामें की भेंट चढ़ गई। सपा के विधायक, पार्षद और भाजपा पार्षद एक-दूसरे से भिड़ गए। इस दौरान महापौर से भी सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी और इरफान सोलंकी बहस हुई। पार्षदों ने विधायकों के सदन से बहिष्कार की मांग की। हंगामे को देखते हुए …

कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम सदन की बैठक एक बार फिर हंगामें की भेंट चढ़ गई। सपा के विधायक, पार्षद और भाजपा पार्षद एक-दूसरे से भिड़ गए। इस दौरान महापौर से भी सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी और इरफान सोलंकी बहस हुई। पार्षदों ने विधायकों के सदन से बहिष्कार की मांग की। हंगामे को देखते हुए सुरक्षा कर्मी भी पहुंच गए। जिसके बाद महापौर प्रमिला पांडेय गुस्से में सदन छोड़कर बाहर चली गईं।

नगर निगम के सामुदायिक केंद्र को सदन में बवाल शुरू हुआ। 25 साल के लिए सामुदायिक केंद्र प्राइवेट संस्था को लीज पर दिए जाने का सपा विधायकों ने विरोध किया। हंगामा ज्यादा बढ़ा तो भाजपा पार्षदों ने कहा, सपा विधायक गुंडे हैं, इनकी गुंडागर्दी यहां नहीं चलेगी। ये विधानसभा नहीं, कानपुर नगर निगम का सदन है। सपा विधायक इरफान सोलंकी ने महापौर को तानाशाह बताया।

नानाराव पर शुल्क नहीं लगने देंगे
नानाराव पार्क में आने वालों से 10 रुपए प्रति व्यक्ति एंट्री फीस लगाए जाने को लेकर सपा विरोध कर रही है। क्षेत्रीय विधायक अमिताभ बाजपेयी, पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, अमित मेहरोत्रा ने कहा कि नानाराव पर शुल्क नहीं लगने देंगे। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हाउस टैक्स को लेकर भी हंगामा हुआ। भाजपा के वरिष्ठ पार्षद नवीन पंडित सैकड़ों घरों की चाभी लेकर सदन पहुंचे। उन्होंने हंगामा करते हुए कहा की हाउस टैक्स सर्वे गलत तरीके से किया गया है। सर्वे करने वालों ने लोगों से पैसा लेकर हाउस टैक्स का सर्वे ठीक तरह से नहीं किया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद कमल शुक्ल बेबी, कांग्रेस पार्षद हाजी सुहैल अहमद ने सदन में कहा की हाउस टैक्स सर्वे पूरी तरह से गलत किया गया है। ऐसे में कानपुर के लोग बेहद परेशान हैं। भाजपा पार्षद दल नेता सत्येंद्र मिश्र ने भी कहा की ये कानपुर के हर घर की पीड़ा है।

राजू श्रीवास्तव के नाम से सड़क
नगर निगम सदन में राजू श्रीवास्तव के नाम से सड़क और पार्क बनाने की सहमति बनी। किदवई नगर चौराहे का नाम बदलकर राजू श्रीवास्तव नाम रखने पर चर्चा हुई जिसपर सभी ने सहमति जताई। किदवई नगर चौराहे से राजू श्रीवास्तव के घर तक जाने वाली सड़क का नाम राजू के नाम रखा जाएगा। वहीं, राजू के घर के सामने बने नगर निगम के पार्क में राजू श्रीवास्तव की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

यह भी पढ़ें-बरेली: बदायूं रोड पर निर्माणाधीन नाले को क्षतिग्रस्त करने को लेकर व्यापारियों पर रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति