क्या कंगना रनौत लड़ने वाली हैं चुनाव? सांसद हेमा मालिनी ने कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गई हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी जोर-शोर से तैयारियां कर रही है। इस बीच बीजेपी सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी मथुरा दौरे पर पहुंची थीं। इस दौरान उनसे मथुरा लोकसभा सीट से कंगना रनौत के बीजेपी …

नई दिल्ली। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गई हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी जोर-शोर से तैयारियां कर रही है। इस बीच बीजेपी सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी मथुरा दौरे पर पहुंची थीं। इस दौरान उनसे मथुरा लोकसभा सीट से कंगना रनौत के बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने राखी सावत तक को लेकर तंज कस डाला। बता दें कि हेमा मालिनी वर्तमान में मथुरा से सांसद हैं।

हेमा मालिनी से जब सवाल किया गया कि क्या कंगना रनौत मथुरा से बीजेपी की उम्मीदवार होंगी? तो इस पर उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी बात है। मेरा विचार भगवान पर निर्भर है। कोई और बेचारे मथुरा के जो सांसद बनना चाहेंगे, उसको तो आप बनने नहीं देंगे। आपको फिल्म स्टार ही चाहिए मथुरा में? राखी सावंत को भी भेज देंगे। वो भी बन जाएंगी।

बता दें कि हाल ही में कंगना वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने कहा था कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें भगवान कृष्ण और राधे मां को देखने का सौभाग्य मिला। वह भगवान कृष्ण के जन्मस्थान पर उनका आशीर्वाद लेने आई हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग खत्म कर ली है।’

ये भी पढ़ें- फिल्म गुड बाय का नया गाना ‘चन्ना परदेसी’ हुआ रिलीज, पत्नी की यादों में डूबे नजर आए बिग बी

ताजा समाचार

अयोध्या: मिल्कीपुर मामले को लेकर ग्राम विकास अधिकारियों ने किया प्रदर्शन
AUS vs IND : टेस्ट पर्दापण में संघर्ष करते दिखे नाथन मैकस्वीनी, जानिए क्या बोले पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस?
बहराइच: लोक नृत्य में नंदिनी और हैंडी क्राफ्ट में महक आईं प्रथम, विधायक अनुपमा जायसवाल ने किया पुरस्कृत
हाईकोर्ट ने गर्भवती महिला को 6 माह की दी जमानत, कहा- जेल में प्रसव का महिला एवं बच्चे पर प्रभाव
नीतीश कुमार को बड़ा झटका, पूर्व विधान पार्षद रामेश्वर महतो ने जदयू से दिया इस्तीफा
Kanpur: गड्ढे रोक रहे राहगीरों का रास्ता, लग रहा जाम, पुलिस उपायुक्त यातायात ने नगर निगम से की शिकायत