बरेली: NSS के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन, मानसिक रोगों से संबंधित लक्षणों की दी जानकारी

बरेली, अमृत विचार। रानी अवंतीबाई महिला महाविद्यालय में एनएसएस के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डा. विकास वर्मा पटेल ने स्थापना दिवस के बारे में जानकारी दी। जिला अस्पताल के जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के मनोरोग विशेषज्ञ डा. आशीष कुमार, मनमोहन सिंह व खुशअदा ने डिमेंशिया जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत …

बरेली, अमृत विचार। रानी अवंतीबाई महिला महाविद्यालय में एनएसएस के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डा. विकास वर्मा पटेल ने स्थापना दिवस के बारे में जानकारी दी।

जिला अस्पताल के जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के मनोरोग विशेषज्ञ डा. आशीष कुमार, मनमोहन सिंह व खुशअदा ने डिमेंशिया जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मानसिक रोगों से संबंधित लक्षणों तथा उनके उपचारों की विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम में डा. संध्या सक्सेना, हेमलता, डा. रंजू राठौर, प्रीति गोयल, डा. दिनेश सिंह, रिंकू कुमार, छात्राओं में ज्योति, यमुनेश, भारती, नैंसी, मुस्कान सिंह, अनम, बबीता, काजल जैन, कंचन, शिवानी व नेहा पाल ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: ज़ायरीन की खिदमात के लिए आईएमसी प्रमुख ने डॉक्टरों को किया सम्मानित