रायबरेली: मनाया गया मीना मंच का जन्मदिन, काटा गया केक
रायबरेली, अमृत विचार। विकास क्षेत्र खीरों के विभिन्न विद्यालयों में मीना मंच के माध्यम से मीना का जन्मदिन मनाया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों ने केक काटकर खुशियां मनायी। कम्पोजिट विद्यालय खीरों में सुगमकर्ता प्रीति यादव तथा प्रधान शिक्षक अनुपम शुक्ला, शिक्षक रामनारायन, अनूप यादव आदि के सहयोग से मीना मंच के माध्यम …
रायबरेली, अमृत विचार। विकास क्षेत्र खीरों के विभिन्न विद्यालयों में मीना मंच के माध्यम से मीना का जन्मदिन मनाया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों ने केक काटकर खुशियां मनायी। कम्पोजिट विद्यालय खीरों में सुगमकर्ता प्रीति यादव तथा प्रधान शिक्षक अनुपम शुक्ला, शिक्षक रामनारायन, अनूप यादव आदि के सहयोग से मीना मंच के माध्यम से मीना का जन्मदिन मनाया गया। जिसमें बच्चों ने विद्यालय को भव्य तरीके से सजाया और केक काटकर मीना के जन्मदिन की खुशियां मनायी।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय मानपुर में खंड शिक्षाधिकारी मुकेश कुमार की उपस्थिति में मीना मंच के माध्यम से हर्षोल्लास के साथ मीना का जन्मदिन मनाया गया। जिसमें छात्रों ने केक काटकर खुशियां मनायी। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक , शिक्षक संजय सिंह , मनीष कुमार तिवारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश कुमार सिंह ,सहायक शिक्षिका गीता सिंह, रेणुका यादव , सुनील कुमार एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें-हल्द्वानी: चोर ने घर में घुसकर पहले पी शराब…फिर लाखों की चोरी, 24 घंटे में गिरफ्तार
