रुद्रपुर: डीएम बोले मादक पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी पर करें कठोर कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने अधीनस्थों को आदेश दिया कि मादक पदार्थों सहित अवैध शराब की तस्करी मामले को गंभीरता से लिया जाए। इसके लिए पुलिस प्रशासन से सामंजस्य बनाकर छापामार कार्रवाई करते हुए धरपकड़ की जाए। इसके अलावा जिन मदिरा दुकानदारों पर पिछले लंबे समय से बकाया है। ऐसे मदिरा दुकानदारों …

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने अधीनस्थों को आदेश दिया कि मादक पदार्थों सहित अवैध शराब की तस्करी मामले को गंभीरता से लिया जाए। इसके लिए पुलिस प्रशासन से सामंजस्य बनाकर छापामार कार्रवाई करते हुए धरपकड़ की जाए। इसके अलावा जिन मदिरा दुकानदारों पर पिछले लंबे समय से बकाया है। ऐसे मदिरा दुकानदारों को चिह्नित कर सख्ती के साथ राजस्व जमा करवाए।

उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को ई-चालान के लिए सभी उप जिलाधिकारियों को यूजर आईडी व पासवर्ड जल्द मुहैया करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा पुलिस, राजस्व, परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि हाइड्रोलिक लगे ट्रेक्टरों से खनन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए। अपराध समीक्षा के दौरान अभियोजन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि पुलिस विभाग द्वारा प्रस्तुत अभिलेख को अच्छी तरह पढ़ने के उपरांत ही कोर्ट में प्रस्तुत करें ताकि कोई भी अपराधी सजा से बच नहीं सकें।

अभिलेखों को सही तरह से जांच के लिये अभियोजन विभाग को 15 दिन का समय दें। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी वाहन मानक से अधिक खनन परिवहन करते हुए पकड़े जाएं, उनके विरूद्ध रिपोर्ट करें और वाहनों को छोड़कर फरार हुए वाहनों को क्रेन से खींचकर थाना चौकी में जमा करवाएं। साथ ही राजस्व वादों में एसडीएम और तहसीलदार पूराने लंबित वादों को प्राथमिकता से निदान करें। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष से अधिक समय से लंबित वादों में सुनवाई में तेजी लाई जाए।

इस मौके पर एडीएम जय भारत सिंह, एसपी सिटी मनोज कत्याल, संयुक्त निदेश डीएस जंगपांगी, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, सीमा विश्वकर्मा, एसपी क्राइम अभय प्रताप सिंह, राकेश चंद तिवारी, तुषार सैनी,रविंद्र बिष्ट, कौस्तुभ मिश्रा, डीएसओ तेजबल सिंह आदि मौजूद रहे।

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति